Home latest करौली में रामनवमी पर 21 घुडसवारों की अगुआई में निकली भव्य शोभायात्रा

करौली में रामनवमी पर 21 घुडसवारों की अगुआई में निकली भव्य शोभायात्रा

0

लोक  टुडे न्यूज नेटवर्क

करौली  से  नवीन शर्मा

 रामनवमी की भव्य शोभा यात्रा 700 पुलिस कर्मी रहे तैनात

 

करौली । रामनवमी के पर्व पर ऐतिहासिक शोभा यात्रा निकाली राम स्नेही आदर्श विद्या मंदिर से शुरू होकर वजीरपुर गेट हिंडौन गेट हटवाड़ा फूटा कोर्ट होते हुए राम स्नेही आदर्श विद्या मंदिर में हुई समाप्त इस दौरान कार्यक्रम में करौली नगर परिषद सभापति डॉ राजरानी शर्मा लोकसभा प्रत्याशी रही इंदु देवी जाटव सपोटरा भाजपा विधायक हंसराज मीणा सहित कहीं नेता रहे मौजूद इस दौरान यात्रा में चल रहे श्रद्धालु डीजे की धुन पर नृत्य करते नजर आए पुलिस अधीक्षक ज्योति उपाध्याय एडिशनल एसपी गुमना राम करौली सीईओ अनुज शुभम लगातार मॉनिटरिंग करते नजर आए इस दौरान700 पुलिसकर्मी जगह तैनात किए

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version