Home latest शिक्षकों की ज्वलंत मांगों पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को भिजवाया ज्ञापन  

शिक्षकों की ज्वलंत मांगों पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को भिजवाया ज्ञापन  

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

विजय कपूर की रिपोर्ट
बीकानेर । राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के प्रांतीय आह्वान पर गुरुवार को बीकानेर जिला मुख्यालय पर जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह भाटी के नेतृत्व में सैकड़ो शिक्षकों ने प्रदर्शन करते हुए 15 सूत्री मांग पत्र जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को भिजवाया। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए संगठन के प्रदेश मंत्री संजय पुरोहित ने कहा कि सरकार द्वारा शिक्षकों की मांगों को लंबे समय से अनदेखा किया जा रहा है जिससे शिक्षकों में गहरा असंतोष एवं आक्रोश है। संगठन नए सत्र की शुरुआत से पहले शिक्षकों की न्यायोचित मांगों का समाधान कर शैक्षिक ढांचे को सुधारने की मांग करता है ,अन्यथा संगठन 21 मई 2025 से विशाल आंदोलन करने को मजबूर होगा ।

जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह भाटी ने कहा कि 15 सूत्री मांग पत्र में राजस्थान में लागू पुरानी पेंशन योजना में किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं करने, तृतीय श्रेणी अध्यापकों के स्थानांतरण की प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने, शिक्षकों को गैर शैक्षिक कार्यों से मुक्त करने, सभी संवर्गों की लंबित पदोन्नति शीघ्र पूर्ण करने ,समस्त उच्च प्राथमिक शालाओं में शारीरिक शिक्षक का पद स्वीकृत करने ,पीडी मद का वेतन बजट एक मुश्त जारी करने, समस्त उच्च माध्यमिक विद्यालयों में हिंदी व अंग्रेजी व्याख्याता के पद स्वीकृत करने,2007 के बाद नियुक्त शिक्षकों की वेतन विसंगतियां दूर करने, शिक्षकों को 7-14 -21-28 और 32 वर्ष पूर्ण करने पर चयनित वेतनमान देने, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की समीक्षा करने ,प्रबोधकों को तृतीय श्रेणी अध्यापक घोषित करने सहित आदि मांगे शामिल थे। प्रदर्शन में रेवंत राम गोदारा, पृथ्वीराज लेघा, देवेंद्र जाखड़, हुकमाराम झोरड़ , नाजरा परवीन, मनीष ठाकुर, रविंद्र बिश्नोई ,संदीप, दिलावर सिंह, महावीर सिंह, जय किशन ,सगत सिंह आदि शिक्षक नेता शामिल हुए ।सुरेंद्र सिंह भाटी जिला अध्यक्ष राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत बीकानेर।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version