Home latest विधायक कोठारी ने किया जोधड़ास फाटक पर बन रहे रेलवे अंडरपास का...

विधायक कोठारी ने किया जोधड़ास फाटक पर बन रहे रेलवे अंडरपास का निरीक्षण

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

तकनीकी खामियों के निस्तारण के लिए उप मुख्य अभियंता को लिखा पत्र

भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) शहर विधायक अशोक कोठारी ने जोधड़ास फाटक संख्या 66 पर बन रहे रेलवे अंडरपास (आरयूबी) के संबंध में तकनीकी खामियां सुधारने के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे मंडल अजमेर के उप मुख्य अभियंता को पत्र लिखा है। मीडिया प्रभारी पंकज आडवाणी ने बताया कि, सरकार द्वारा सभी रेलवे फाटकों को फाटक मुक्त करने के लक्ष्य के साथ आमजनता को फाटक बंद होने से बार-बार लगने वाले जाम से मुक्ति दिलाने के लिए रेलवे द्वारा आरयूबी एवं आरओबी का निर्माण किया जा रहा है। इसी क्रम में भीलवाड़ा स्थित जोधड़ास फाटक संख्या 66 पर रेलवे द्वारा अंडरपास का निर्माण कार्य चल रहा है, निर्माण कार्य का शहर विधायक अशोक कोठारी ने स्वयं निरीक्षण किया व निरीक्षण के दौरान कई तकनीकी खामियां नजर आई, जिसके अंतर्गत अंडरपास के आस-पास के क्षेत्र में कई प्रतिष्ठित विद्यालय है, प्रतिदिन स्कूल बसों का आवागमन रहता है वहीं पटरी पार मध्यम वर्गीय परिवारों का रोजगार हेतु फेक्ट्रियो में आना जाना रहता है, जो कि 24 7 चलता है तथा यह रोड आगे राष्ट्रीय राजमार्ग से मिलने के कारण ट्रकों, बसों व बड़े वाहनों का निरंतर आवागमन बना रहता है। विधायक कोठारी ने भविष्य में आमजनता को परेशानी का सामना नही करना पड़े, आने वाले समय में यह अंडरपास कोई बड़ी दुर्घटना का कारण ना बने, आमजनता अंडरपास का सहजता से इस्तेमाल कर सकें तथा रेलवे का फाटक मुक्त सपना साकार हो सके। तकनीकी खामियों के निस्तारण के लिए उप मुख्य अभियंता को पत्र लिखकर मांग की। निरीक्षण के दौरान रेलवे के कई अधिकारी भी उपस्थित थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version