लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
भागलपुर ,बिहार। विक्रमादित्य हिंदी विद्यापीठ में डॉ अंजनी की किरोड़ीवाल को डॉक्टरेट की मानद उपाधि पीएचडी से सम्मानित किया है । अंजनी किरोड़ीवाल को यह मानद उपाधी सामाजिक कार्यों और खास तौर पर माटी कला और भारतीय प्राचीन पाक कला में मिट्टी के बर्तनों का सामाजिक, धार्मिक आर्थिक महत्व का प्रचार प्रसार करने मानव मनोविज्ञान एवं एवं उद्यमशीलता पर किए गए शोध के लिए यह उपाधि प्रदान की गई है । डॉ अंजनी किरोड़ीवाल को यह उपाधि हंसराज कॉलेज की प्राचार्य डॉ रमा ने प्रदान की।
डॉक्टर अंजनी किरोड़ीवाल ने उपाधि मिलने पर अपने मां और पापा जी को धन्यवाद दिया और कहा कि मुझे उन्हीं के आशीर्वाद से यह सब कुछ करने की प्रेरणा मिली और आज जो कुछ भी हो मैं उनकी प्रेरणा और आशीर्वाद से हूं । मेरे जीवन में मेरे दोस्तों, शिक्षकों और बहुत सारे लोगों का मार्गदर्शन और सहयोग आशीर्वाद मिला है ,जिससे यहां तक पहुंचा हूं । उन्होंने अपने सभी परिजनों , दोस्तों और सगे संबंधियों का भी धन्यवाद दिया। कॉलेज प्रशासन का भी मानव उपाधि देने पर धन्यवाद और आभार व्यक्त किया। इस मौके पर मिट्टी के बर्तनों का अधिक से अधिक उपयोग करें इससे आपके जीवन में कोई नुकसान नहीं होगा। धार्मिक मान्यताएं रहती है कि आप पर भगवान प्रभु की कृपा बरसेगी और आपका स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा और लोगों को रोजगार मिलेगा।