लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
विजय कपूर की रिपोर्ट
बीकानेर। राजकीय डूंगर महाविद्यालय के भूगर्भ विभाग में आज अंतर्राष्ट्रीय भू-विज्ञान ओलंपियाड 2025 के लिए राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा का सफल आयोजन किया गया। इस परीक्षा में राजस्थान के विभिन्न विद्यालयों से आए विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और कुल 83% उपस्थिति दर्ज की गई। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय तथा जियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित इस परीक्षा में कक्षा 8वीं से 11वीं तक के छात्रों ने भाग लिया। परीक्षा केंद्र के समन्वयक एवं भूगर्भ विभागाध्यक्ष प्रो. देवेश खंडेलवाल ने बताया कि इस परीक्षा के आधार पर पूरे भारत से 25 छात्रों का चयन किया जाएगा, जो तीन सप्ताह के विशेष प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगे। इसके बाद उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले चार विद्यार्थी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। परीक्षा के बाद सभी विद्यार्थियों को भूगर्भ विभाग के संग्रहालय का भ्रमण कराया गया, जहाँ उन्होंने दुर्लभ खनिजों, चट्टानों, जीवाश्मों और भूगर्भीय संरचनाओं को नजदीक से देखा, जिससे उनमें भू-विज्ञान के प्रति गहरी जिज्ञासा जाग्रत हुई। इस दौरान विभाग द्वारा सभी प्रतिभागियों को एक प्रेरणादायक किट भी प्रदान की गई, जिसमें भू-विज्ञान से संबंधित जानकारी, करियर गाइडेंस सामग्री और प्रेरणादायक संदेश शामिल थे। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. राजेन्द्र पुरोहित ने कहा कि विद्यार्थियों की बड़ी संख्या में भागीदारी इस बात का प्रमाण है कि युवा पीढ़ी भू-विज्ञान जैसे महत्वपूर्ण विषय में गहरी रुचि ले रही है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह परीक्षा उनके ज्ञान और भविष्य को नई दिशा देने का सुनहरा अवसर है। परीक्षा का आयोजन सुबह 10:00 बजे से डूंगर महाविद्यालय के भूगर्भ विभाग में किया गया, जिसमें परीक्षा को लेकर छात्रों में खासा उत्साह देखने को मिला। अब सभी की निगाहें परीक्षा परिणाम पर टिकी हैं, जो आगामी कुछ हफ्तों में घोषित किया जाएगा।