Home latest गंगापुर सिटी बार एसोसिएशन के दिनेशचंद अध्यक्ष और दीपक उपाध्यक्ष निर्वाचित

गंगापुर सिटी बार एसोसिएशन के दिनेशचंद अध्यक्ष और दीपक उपाध्यक्ष निर्वाचित

0

 

कोषाध्यक्ष पद पर मुकेश कुमावत व पुस्तकालय सचिव पद पर संतोष कुमार वर्मा निर्विरोध निर्वाचित

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

गंगापुर सिटी ।  (बनी सिंह मीना)। बार एसोसिएशन गंगापुर सिटी के चुनाव शुक्रवार को बार एसोसिएशन कक्ष में हुए। चुनावों में कुल 239 में से 223 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया । इसमें अध्यक्ष पद पर दिनेशचंद , उपाध्यक्ष पद पर दीपक तिवाड़ी निर्वाचित हुए।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी परमानन्द शर्मा, निर्वाचन अधिकारी खिरेन्द्रनाथ शर्मा व चुनाव अधिकारी आलोक गोयल ने बताया कि शुक्रवार को सुबह 11:15 बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान हुआ। मतदान के दौरान चुनाव में खड़े हुए प्रत्याशी न्यायालय परिसर में अभिभाषक कक्ष के बाहर मतदान करने के लिए आने वाले अधिवक्ता मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान की अपील करते दिखाई दिए।


गंगापुर सिटी में अध्यक्ष के लिए अनिल दुबे व दिनेश चंद शर्मा मैदान में थे। अब अध्यक्ष पद पर आमने-सामने की टक्कर थी। जबकि उपाध्यक्ष पद पर दीपक तिवारी व मुकेश शाक्यवाल और सचिव के लिए गौरव शर्मा व सियाराम मीणा के बीच सीधी टक्कर थी और दोनों पदों के लिए सभी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी। सह सचिव पद पर अनिल कुमार गुप्ता व तारारानी में भी आमने सामने की टक्कर रही। तारारानी इस चुनाव में पहली महिला प्रत्याशी रही। कोषाध्यक्ष पद पर मुकेश कुमावत व पुस्तकालय सचिव पद पर संतोष कुमार वर्मा निर्विरोध निर्वाचित हो चुके है। शुक्रवार को दोपहर 3 बजे तक मतदान हुआ। इसके बाद मतगणना शुरु की गई। मतदान में कुल 239 में से 223 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया।
चुनावों में अध्यक्ष पद पर दिनेशचंद शर्मा 21 मतों से विजयी रहे और उन्हें 121 मत मिले जबकि दूसरे नंबर पर अनिल दुबे को 100 मत मिले। इसी तरह उपाध्यक्ष पद पर दीपक तिवाड़ी विजयी रहे और दीपक को 179 मत मिले। दूसरे नंबर पर मुकेश शाक्यवाल रहे। सचिव पद पर गौरव शर्मा विजयी रही और गौरव को 167 मत मिले। दूसरे नंबर पर सियाराम मीणा को 55 मत मिले। सहसचिव पद पर अनिल कुमार गुप्ता विजयी रहे और अनिल को 127 मत मिले। दूसरे नंबर पर तारा रानी रहे और तारारानी को 93 मत मिले।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version