अजमेर से
नितिन मेहरा
लोक टुडे न्यूज़ नेटवर्क
अजमेर। पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि कायड़ विश्राम स्थली में आयोजित राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन पर हमला बोलते कहा कि यह सम्मलेन किसानों के लिए निराशा जनक साबित हुआ है। क्योंकि किसानों पर लाठियां बरसाने और आंसू गैस के गोले दागने वाली सरकार कभी किसानों की हितैषी नहीं हो सकती है। किसान विरोधी केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की भजन लाल सरकार सरकार ने हमेशा किसानों के साथ धोखा ही किया है। राज्य की भजन लाल शर्मा सरकार का एक साल कार्यकाल पूरी तरह से फैल है। राठौड़ ने कहा कि सम्मेलन के दौरान खुद मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने किसानों के लिए एमएसपी के अलावा किसानों की बरसो पुरानी किसी भी मांग पर कोई घोषणा तक नहीं की, जबकि किसानों को गुमराह करने के लिए ऐसी घोषणाएं की गई, जिनका किसानों को फायदा मिलेगा भी या नहीं, ये सब गर्त में है। उन्होंने कहा कि किसान केंद्र और राज्य सरकार से लंबे समय एमएसपी और स्वामी नाथन रिपोर्ट को लागू करने की मांग कर रहे है। वहीं एमएसपी की मांग कर रहे किसानों पर दिल्ली बोर्डर पर केंद्र सरकार ने किसानों पर लाठियां बरसाई और उन आंसू गैस के गोले छोड़े। यही किसान विरोधी भाजपा सरकार का असली चेहरा है। प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों की आय दोगुनी करने का झांसा दिया और वो भी जुमला साबित हुआ। देश का अन्नदाता केंद्र की मोदी सरकार और राजस्थान में भजनलाल सरकार से प्रताड़ित है। उन्होंने कहा कि जब हमारी यूपीए की मनमोहन सिंह सरकार और राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार थी, तब किसानों के हितों व कल्याण के लिए ऐतिहासिक योजनाएं लागू की, जो भाजपा कभी कभी लागू नहीं कर सकती है। हमारे नेता और लोकसभा अध्यक्ष राहुल गांधी किसानों के लिए सड़को से लेकर लोकसभा में संघर्ष कर रहे है और मोदी सरकार किसानों को कुचलने का काम कर रही है।