लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
प्रियंका महेश्वरी की रिपोर्ट
प्रतापगढ़ ।आज महिलाओं ने दशा माता का व्रत रखकर पीपल के पेड़ की पूजा की और घर की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की। यह व्रत चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि को किया जाता है।
इस व्रत में, महिलाएं दशा माता की पूजा करती हैं और कच्चे सूत का 10 तार का डोरा बनाकर 10 गठानें लगाती हैं। इसके बाद, वे पीपल के पेड़ की परिक्रमा करती हैं और डोरे को गले में धारण करती हैं।
दशा माता का व्रत करने से घर में सुख-समृद्धि आती है और जीवन की समस्याएं दूर होती हैं। यह व्रत जीवन भर किया जाता है और इसके लिए विशेष तौर पर साफ-सफाई का ध्यान रखा जाता है।