लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
भीलवाड़ा ।(विनोद सेन ) दाधीधाम मंदिर से 1008 महिलाओं द्वारा कलश धारण करके शोभा यात्रा निकाली गई। यह शोभा यात्रा टेकरी के बालाजी काठिया बाबा के स्थान पर विश्व विख्यात कथा वाचक बागेश्वर सरकार पंडित धीरेंद्र कुमार शास्त्री के लिए बनाए गए पंडाल तक पहुंची । शोभायात्रा में महिलाएं नाचती गाती चल रही थी शोभायात्रा में गोपाल खंडेलवाल विधायक मांडलगढ़ ,अध्यक्ष आयोजन समिति अशोक कोठारी ,विधायक भीलवाड़ा राकेश पाठक महापौर शहितकमेटी के पदाधिकारी वह बड़ी संख्या में शहर के नागरिक उपस्थित थे शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं और स्थानीय लोग शामिल हुए। कलश यात्रा का जगह- जगह पर लोगों ने स्वागत किया।