Home crime ब्याज माफिया का आतंक 5 के 7:50 लाख वसूले, 5.72 लाख अब...

ब्याज माफिया का आतंक 5 के 7:50 लाख वसूले, 5.72 लाख अब भी बकाया, डर से, मरने के लिए छोड़ा घर

0

जयपुर में ब्याज माफिया का खौफ

भाई, पत्नी और पुलिस के नाम पर लिखि चिट्ठी

5लाख के 7.50 लाख चुकाए,  5،72 लाख अब भी बकाया, धमकियों से परेशान युवक ने छोड़ा घर

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

जयपुर । (शिव शंकर छिपा)  जयपुर के रहने वाले कमल कुमार सैनी के अचानक गायब होने की सूचना से परिवार में हड़कंप मच गया। दरअसल कमल कुमार सैनी ने ब्याज माफिया से परेशान दिवाली से पहले घर छोड़कर फरार हो गया जिसमें उसने लिखा कि उसके पास मरने की सिवाय कोई चारा नहीं है। घर छोड़ने से पहले उसने पहले 3 चिट्ठियां लिखी हैं एक अपने भाई के नाम, दूसरी बीवी और बच्चों से माफ़ी मांगते हुए और तीसरी उस व्यक्ति जो कमल को परेशान कर रहा था। इसके बाद कमल सैनी लापता हो गया।   आज जब पूरा शहर दिवाली मना रहा है, तब किसी परिवार के लिए ऐसी खबर आना पीड़ादाई होती है।

कर्जदारों से परेशान घर छोड़ भागा युवक

 दर असल, कमल कुमार सैनी, जो कि जयपुर के प्रताप नगर स्थित गोमती अपार्टमेंट में रहता था 30 अक्टूबर से लापता है। कमल ने अपने आवेदन में बताया कि उन्होंने रामफल चौधरी और रमेश तोड़ावत से 5 लाख रुपये उधार लिए थे, जिसके बदले में उन्होंने 17.5 लाख रुपये चुका दिए थे। इसके बावजूद, उनसे 5.72 लाख रुपये और मांगे जा रहे थे।

रिवाल्वर की फोटो व्हाट्सएप पर धमकाया

 कमल कुमार सैनी ने बताया कि उन्हें व्हाट्सएप पर गन की फोटो भेजकर धमकाया गया था। उन्होंने यह फोटो अपने भाई और पत्नी को भी भेजी थी। इसके अलावा, उनकी कार RJ14XC2550 भी उनसे छीन ली गई थी।

1 लाख के दो लाख चुकाए 1.20000 बाकी

एक अन्य आवेदन में, कमल कुमार सैनी ने अभिषेक फटमल से 1 लाख रुपये उधार लेने की बात कही है। जिसके बदले में उन्होंने 2 लाख रुपये चुका दिए थे। फिर भी, उनसे 1.2 लाख रुपये और मांगे जा रहे थे।

बच्चो परिवार से मांगी माफी

कमल कुमार सैनी ने अपनी आखिरी चिट्ठी में अपने परिवार से माफी मांगी है और कहा है कि वह बहुत परेशान हैं और उनके पास मरने के अलावा कोई रास्ता नहीं है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

परिजनों ने कराया ब्याज माफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज

कमल सैनी के परिजनों  भाई  और पत्नी ने ब्याज माफिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। दरअसल कमल सैनी ने जान देने की बात कही है कि उसके पास मरने के अलावा कोई चारा नहीं है । इस बात से परिजन चिंता में है अभी तक कमल सैनी का फोन भी नहीं लग रहा है।  उन्हें किसी तरह की जानकारी  नहीं मिली है । सब रिश्तेदारों से भी बात कर ली है कहीं कोई भी क्लू नहीं मिला है। इसलिए परिजनों की चिंता बढ़ रही है। दीपावली जैसे पर्व पर पिता का घर पर नहीं होना ,बच्चों के लिए सबसे ज्यादा दुखद होता है । बच्चे और पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है । परिजनों ने पुलिस से ब्याज माफिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version