लोक टुडे न्यूज नेटवर्क कजोड़ गुर्जर
टोंक। जिले के बालापुरा में बिजली विभाग की लापरवाही से किसान के बाड़े में आग लग गई.. पिछले दिनों से स्पार्क कर रहे तारों की लाइनमैन से शिकायत के बाद सही नहीं किया और आज शार्ट सर्किट से किसान का करीब 20 ट्रोली चारा जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि मेहंदवास पुलिस समय पर पहुंच गई और जनहानि होने से बचा लिया।
मेहंदवास थानाधिकारी ओमप्रकाश चौधरी पहुंचे मौके पर
मेहंदवास थानाधिकारी ओमप्रकाश चौधरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों के साथ पशुओं को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। वही स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया.. वहीं टोंक से पहुंची दो दमकलों की मदद से आग को पूरी तरह से बुझाया।