लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
सीकर, झुंझुनूं, चूरू के लिए डबल इंजन की सरकार ने किया यमुना जल समझौता
कांग्रेस सरकार शेखावाटी के लिए यमुना जल नहीं ला पायी
भाजपा सरकार ने 16 माह में हर वर्ग के लिए किया काम
हमने युवाओं को 69 हजार पदों पर दी नियुक्तियां
संकल्प पत्र में जनता से किए 55 प्रतिशत वादे पूरे किए
कांग्रेस राज में पेपर लीक से युवाओं के सपने टूटे
कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा दिया, लेकिन कभी गरीबों के लिए काम नहीं किया
– मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
– मुख्यमंत्री का रास्ते में विभिन्न स्थानों पर भव्य स्वागत
– पार्टी कार्यकर्ताओं व आमजन ने माला व साफा पहनाकर मुख्यमंत्री का किया सम्मान
– मुख्यमंत्री ने आमजन के बीच विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्यों का किया उल्लेख
– बजट घोषणाओं को लेकर स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री का जताया आभार
– हम राजस्थान की 8 करोड़ जनता के लिए करते हैं काम
– हमारी सरकार संकल्प पत्र के सभी वादों को करेगी पूरा
– मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर आमजन में खुशी की लहर
जयपुर/सीकर । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का शनिवार को जयपुर से शेखावाटी अंचल के सीकर, झुंझुनूं एवं चूरू का तीन दिवसीय दौरा प्रारम्भ हुआ। शर्मा का इस यात्रा में पहले दिन जयपुर एवं सीकर जिले के विभिन्न स्थानों पर आमजन द्वारा बड़े उत्साह के साथ स्वागत व अभिनंदन किया गया। इस दौरान जगह-जगह पर आमजन व पार्टी कार्यकर्ताओं ने शेखावाटी अंचल में यमुना का पानी लाने का मार्ग प्रशस्त करने एवं बजट घोषणाओं के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का धन्यवाद ज्ञापित किया।
मुख्यमंत्री का आमेर विधानसभा क्षेत्र में भव्य स्वागत
शर्मा मुख्यमंत्री निवास से रवाना होकर सबसे पहले राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर टांटियावास टोल पहुंचे। यहां आमेर विधानसभा क्षेत्र के आमजन और भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार बिना किसी भेदभाव के प्रदेश में हर क्षेत्र के विकास लिए संकल्पित होकर कार्य कर रही हैं। राज्य बजट में सभी 200 विधानसभाओं को विकास के लिए बजट दिया गया है। उन्होंने बजट में की गई घोषणाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि आमेर विधानसभा क्षेत्र के लिए बजट में लगभग 400 करोड़ रूपये के विकास कार्यों का प्रावधान किया गया हैं। उन्होंने कहा कि महिला, गरीब, युवा और किसान के उत्थान के लिए राज्य सरकार संकल्पित होकर कार्य कर रही है।
आमेर क्षेत्र के विकास का मार्ग प्रशस्त
मुख्यमंत्री ने बजट घोषणा वर्ष 2025-26 में आमेर विधानसभा क्षेत्र के लिए कि गई घोषणाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि आमेर में 400 केवी जीएसएस का निर्माण, जयसिंहपुरा खोर के महाविद्यालय को यूजी से पीजी महाविद्यालय में क्रमोन्नत, खोरा बीसल पुलिस चौकी को पुलिस थाने में क्रमोन्नत, आमेर क्षेत्र की बावड़ियों का पुनरुद्धार व जीर्णाेद्धार के कार्य, नाहरगढ़ अभयारण्य के बीड़ पापड़ क्षेत्र में लैपर्ड सफारी प्रारम्भ, 2 करोड़ 50 लाख रूपये की लागत से खिजूरियां, करणसर बस स्टैण्ड से पूनाना, आमेर सीमा तक 6 किमी. सड़क कार्य, 1 करोड़ 90 लाख रुपये की लागत से रामौला सड़क से वाया बृसिंहपुरा होते हुए बरना स्कूल तक 3.5 किमी. सड़क का निर्माण कार्य, विधानसभा क्षेत्र में 10 करोड़ रुपये की राशि से नॉन पेचेबल सड़कों के कार्य तथा 2 वर्षों में शेष रहे 2 हजार 500 से अधिक ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर जीएसएस स्थापित किए जाएंगे। इस हेतु जीएसएस स्थापना के मापदण्डों में आवश्यकता अनुसार शिथिलन भी दिया जाएगा। चरणबद्ध रूप से 5 हजार से अधिक आबादी वाले ग्रामीण कस्बों में सीमेंट कंक्रीट के अटल प्रगति पथ के निर्माण करवाए जाएंगे। वहीं आगामी वर्ष 500 करोड़ रुपये की लागत से 250 गांवों में कार्य करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 5 हजार से अधिक आबादी वाली 3 हजार 500 ग्राम पंचायतों में 35 करोड़ रुपये व्यय कर ओपन जिम एवं खेल मैदान की स्थापना की जाएगी।
इस अवसर पर जयपुर जिला प्रमुख रमा चौपड़ा, जयपुर ग्रेटर निगम उपमहापौर पुनीत कर्नावट, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, प्रदेश महामंत्री श्रवण बगड़ी सहित बीजेपी जयपुर देहात उत्तर जिला अध्यक्ष, विभिन्न मंडल अध्यक्ष सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
चौमूं विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने चौमूं में आयोजित भव्य स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि संकल्प पत्र में आमजन से जो वादे किए गए थे। उनमें से 55 प्रतिशत से अधिक वादे पूरे कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि चौमूं के विकास के लिए लगभग 350 करोड़ रूपये के विकास कार्य अब तक प्रस्तुत किए गए बजट में दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं के सपनों को पूरा करते हुए 5 वर्ष में 4 लाख सरकारी नौकरियां देंगे। इसी क्रम में अब तक 69 हजार पदों पर नियुक्तियां दी गई है। वहीं 30 हजार पदों पर और नियुक्तियां जल्द दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि भर्ती परीक्षाओं को लेकर कैलेण्डर भी जारी किया गया है। साथ ही, 1 लाख 88 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रियाधीन है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा दिया, मगर उनका कभी गरीब से संपर्क नहीं रहा। हमारी सरकार ने इस बजट में 5 हजार गांवों को बीपीएल मुक्त बनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि ईआरसीपी एवं यमुना जल समझौते की परियोजना किसानों के लिए लाभकारी सिद्ध होगी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का साफा और दुपट्टा पहनाकर तथा तलवार भेंट कर स्वागत किया गया।
चौमूं के विकास के लिए महत्वपूर्ण निर्णय
शर्मा ने कहा कि चौमूं विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए राज्य सरकार ने महत्वपूर्ण निर्णय लिए है। उन्होंने कहा कि बजट घोषणा वर्ष 2025-26 के तहत टाटियावास में नवीन पुलिस चौकी खोली जाएगी। हरमाड़ा में नवीन सैटेलाइट चिकित्सालय की स्थापना, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हस्तेड़ा को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत, हरमाड़ा में ट्रॉमा सेंटर की स्थापना, 10 करोड़ 70 लाख रूपये की लागत से चौमंू रेनवाल सड़क बस स्टैण्ड मण्ढा और भिण्डा से हस्तेडा सड़क का निर्माण कार्य, 7 करोड़ रूपये की लागत से आष्टी कलां से लालसर 5.30 किलोमीटर सड़क का निर्माण, 2 करोड़ रुपये की लागत से चौमंू से महला सड़क के उन्नयन व चौड़ाईकरण की डीपीआर, 35 करोड़ रुपये की लागत से बीलवाडी से ढोढ़सर वाया राड़ावास सड़क का निर्माण, 1 करोड़ 5 लाख रूपये की लागत से भोपावास मोड़ से नाटाणी वाली तिवारी तक सड़क निर्माण, 5 करोड़ रुपये की लागत से दम्बा का बास से हस्तेड़ा, लोहरवाड़ा से बेरावाली ढाणी, विमलपुरा से कुमावतों का बाढ़, कालाडेरा से रैगरों की ढाणी, सुल्तानपुरा से फतेहपुरा तक, दूतों की ढाणी से प्रागपुरा सड़क का निर्माण कार्य करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोटपुतली से किशनगढ़ तक बनने वाला सड़क मार्ग चौमूं से होकर गुजरेगा जिसका फायदा यहां के आमजन को मिलेगा।
तत्पश्चात् मुख्यमंत्री ने गोविन्दगढ़ में कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 16 महीने में हमारी सरकार ने जनता से किए संकल्प पत्र के वादों को पूरा किया है। साथ ही, गरीब, मजदूर, किसान और युवाओं के लिए हमने अनेक कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने किसान सम्मान निधि को बढ़ाया, युवाओं को अब तक 69 हजार पदों पर नियुक्तियां दी और जुलाई तक यह संख्या 1 लाख पदों पर पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा कि पानी, बिजली और उद्योग सहित हर क्षेत्र में विकास कार्यों को हमने गति दी है। इस दौरान श्री शर्मा को बालाजी भगवान की तस्वीर भेंट की गई और फूलों की 51 किलो की माला पहनाकर हार्दिक स्वागत किया गया।
इस अवसर पर सीकर के पूर्व सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती, भाजयुमो के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक सैनी सहित भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री की श्रीमाधोपुर विधानसभा में जनसभा
यमुना जल समझौते से शेखावाटी की जल आवश्यकता पूरी होगी
मुख्यमंत्री ने श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र के सरगोठ में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमने आमजन से शेखावाटी के क्षेत्र में यमुना का जल लाने की बात कही थी और इस पर हमने काम भी किया, लेकिन हरियाणा के चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने उसके घोषणा पत्र में लिखा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने पर राजस्थान से किया गया यमुना जल समझौता रद्द कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा के चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद यमुना जल समझौते पर काम करते हुए टास्क फोर्स का गठन हुआ और डीपीआर बनाने का कार्य प्रारंभ हो गया। शेखावाटी के क्षेत्र में यमुना का जल आने से किसान को फायदा मिलेगा। हम राजस्थान की आठ करोड़ जनता के लिए काम करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने अटकी हुई ईआरसीपी योजना को आगे बढ़ाया। इस योजना के जरिए प्रदेश के 17 जिलों में 4 लाख हैक्टेयर भूमि से अधिक क्षेत्र में सिंचाई होगी व 3 करोड़ लोगों को पीने का पानी मिलेगा। हमारी सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने इस योजना का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि बिजली के लिए हमारी सरकार ने 2 लाख करोड़ रूपये से अधिक के एमओयू किए। उन्होंने कहा कि देवास योजना को आगे बढ़ाते हुए एनीकट और टनल निर्माण के जरिए उदयपुर की जलापूर्ति की क्षमता बढ़ायी जाएगी। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी नहर के तहत श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ में नहरी तंत्र को मजबूत बनाने के लिए अब तक का सबसे बड़ा 3400 करोड़ रूपये का बजट हमारी सरकार ने दिया है। हमने राइजिंग राजस्थान का आयोजन किया, जिसमें 35 लाख करोड़ रूपये के एमओयू हुए। मात्र 3 महीने में ही 3 लाख करोड़ रूपये से अधिक के एमओयू का काम धरातल पर शुरू हो गया है। श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए हमारी सरकार ने 250 करोड़ रूपये से अधिक के कामों को मंजूरी दी है।
श्रीमाधोपुर क्षेत्र को 250 करोड़ रूपये के विकास कार्यों की मिल चुकी है सौगात
शर्मा ने श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए बजट घोषणा वर्ष 2025-26 में की गई घोषणाओं का जिक्र करते हुए कहा कि श्रीमाधोपुर में नवीन महाविद्यालय खोला जाएगा। साथ ही, अजीतगढ़ में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट संबंधी कार्य, 50 करोड़ रुपये की लागत से अजीतगढ़ से रींगस तक (वाया-श्रीमाधोपुर) टू लेन सड़क विद पेव्ड शोल्डर का निर्माण, कल्याणपुरा एनिकट के निर्माण एवं जीर्णोद्धार कार्य, 10 करोड़ रुपये की राशि से नॉन पेचेबल सड़कों के कार्य, एमएलए लैड योजना के तहत 10 लाख रुपये की लागत से विधायक जनसुनवाई केंद्र का निर्माण, 2 करोड़ रुपये की लागत से करडका से भोपा की ढाणी तक सड़क का निर्माण, 2 करोड़ 25 लाख रुपये की लागत से मुंडरू से फूटाला तक सड़क का निर्माण कार्य तथा 20 करोड़ रुपये की लागत से श्रीमाधोपुर, अजीतगढ़ में विभिन्न ट्यूबवेल व पाइप लाइन के कार्य करवाए जाएंगे।
इस अवसर पर नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा, विधायक गोवर्धन वर्मा, कुलदीप धनखड, जिला अध्यक्ष मनोज बाटड़ सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, भाजपा कार्यकर्ता व बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
खण्डेला विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
मुख्यमंत्री शर्मा का खण्डेला के रींगस में भाजपा कार्यकर्ताओं और आमजन की ओर से अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के शासन में शेखावाटी के क्षेत्र से कई राजनेता मंत्री बने, लेकिन उन्होंने कभी भी इस क्षेत्र को यमुना जल दिलाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया। उन्होंने कहा कि हमने यमुना जल समझौते को लेकर जो वायदा यहां की जनता से किया है, उसे पूरा करने जा रहे हैं। क्योंकि हम किसान की पीड़ा को अच्छे से समझते हैं। राजस्थान में सरकार बनते ही सबसे पहले पानी को लेकर काम प्रारंभ किया। हमारी सरकार ने बिजली के क्षेत्र में महत्वपूर्ण फैसले लिए, जिससे किसानों को दिन में बिजली मिलेगी। साथ ही, किसान, युवा, मजदूर, महिलाओं को राहत पहुंचाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। राजस्थान की सबसे बड़ी पानी की समस्या के समाधान के लिए कार्ययोजना बनाकर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पेपर माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए एसआईटी का गठन किया। पूर्ववर्ती सरकार ने युवाओं के सपने को चूर-चूर कर दिया था।
200 करोड़ रूपये के विकास कार्यो से खण्डेला के विकास को मिली गति
शर्मा ने कहा कि 200 करोड़ रूपये के विकास कार्यों की सौगात खण्डेला विधानसभा क्षेत्र को दी गई है। खण्डेला क्षेत्र के रींगस में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय खोला जाएगा तथा 35 करोड़ रुपये की लागत से सामोता की ढाणी से आभावास वाया भैरा, सुखपुरा, गोकुल का बास, सुरपूरा, झुफा, जानकीपुरा, गोल्डी जोहड़ी, विजयपुरा, सांथलिया, लाखनी, तपीपल्या सड़क का निर्माण, 50 करोड़ रुपये की लागत से अजीतगढ़ से रींगस तक (वाया-श्रीमाधोपुर) टू लेन सड़क पेव्ड शोल्डर का निर्माण, माणा बाबा धाम लाखणी व सुंदररदास धाम बामरड़ा का जीर्णोद्धार एवं विकास कार्य तथा 10 करोड़ रुपये की राशि से नॉन पेचेबल सड़कों के कार्य एवं 10 लाख रुपये की लागत से विधायक जनसुनवाई केंद्र स्थापित करेंगे।
इस अवसर पर विधायक सुभाष मील, राजस्थान अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग के अध्यक्ष राजेन्द्र नायक सहित विभिन्न जनप्रतिनिधिगण, भाजपा कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री का दांतारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में माला व साफा पहनाकर भव्य स्वागत
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का दांतारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पलसाना में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया। जिसके पश्चात आयोजित की गई जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हम 8 करोड़ जनता के लिए काम करते हैं। हमने राजस्थान के 200 विधानसभा क्षेत्रों में विकास करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि लंबे वक्त तक कांग्रेस की सरकार रही, लेकिन शेखावाटी के लिए यमुना का जल नहीं ला पायी, जबकि हम राजस्थान की हर समस्या के समाधान के लिए संकल्पित होकर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शेखावाटी क्षेत्र का किसान बहुत मेहनती है, वहीं यहां का युवा देश की सीमाओं की रक्षा करने में भी आगे रहता है। उन्होंने कहा कि कुंभाराम लिफ्ट के लिए भी हमने बजट में वित्तीय प्रावधान किया है।
इस अवसर पर दांतारामगढ़ भाजपा प्रत्याशी गजानंद कुमावत, किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष हरिराम रिणवा सहित भाजपा जिला पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
नीमकाथाना विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत
मुख्यमंत्री का नीमकाथाना विधानसभा क्षेत्र के बाजौर में पार्टी कार्यकर्ताओं ने यमुना जल समझौते और बजट घोषणाओं के लिए जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमने राजस्थान में सरकार बनते ही सबसे पहले पानी को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए। यमुना जल समझौते के साकार होने पर शेखावाटी क्षेत्र को पर्याप्त मात्रा में पानी मिलेगा तथा यहां का किसान अच्छी खेती-किसानी कर सकेगा।
इस अवसर पर सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर, पूर्व सांसद सुभाष महरिया, प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज सहित जिला भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
रामू का बास, गोकुलपुरा में जनसभा को किया संबोधित
इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने रामू का बास, गोकुलपुरा में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्व. श्री भैरोसिंह शेखावत जी ने सन् 1993 में बतौर मुख्यमंत्री केन्द्र सरकार व हरियाणा की राज्य सरकार को शेखावाटी के यमुना जल समझौते को लेकर पत्र लिखा था। उन्होंने शेखावाटी की जल आवश्यकता को समझा। उन्होंने आमजन से कहा कि जब भी उनके बीच यहां के कांग्रेस के नेता आए तो वह उनसे जरूर पूछे कि उन्होंने कांग्रेस सरकार के केन्द्र व राज्य में होते हुए शेखावाटी में यमुना जल लाने के लिए कौन-कौन से प्रयास किए।
इस अवसर पर पूर्व विधायक रतनलाल जलधारी सहित जिला पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री की सादगी, सड़क किनारे खरबूजा खाया
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पलसाना से बाजौर जाते समय रास्ते में गाड़ी रुकवाकर स्थानीय फल विक्रेता से बात की। मुख्यमंत्री ने अपने हाथों से खरबूजा काटकर खाया और यूपीआई से भुगतान किया। इस दौरान शर्मा ने बुजुर्ग फल विक्रेता सुरजाराम और स्थानीय लोगों से चर्चा की।