Home crime भीलवाड़ा में52 अवैध कोयला भट्टियों पर चला पीला पंजा

भीलवाड़ा में52 अवैध कोयला भट्टियों पर चला पीला पंजा

0

 

लोकटुडे न्यूज नेटवर्क
जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार कोयला भट्टियों के अवैध संचालन होने पर प्रशासन ने की कार्रवाई

 

भीलवाड़ा। ( विनोद सेन) जिला कलेक्टर  जसमीत सिंह संधू के निर्देशानुसार अवैध कोयला भट्टियों के सम्बन्ध में ग्राम पंचायत दांथल के समस्त राजस्व ग्रामो का राजस्व विभाग, पुलिस विभाग एवं पंचायती राज विभाग द्वारा मौका निरीक्षण किया गया |

अवैध कोयला भट्टियों को हटाने बाबत पूर्व में भी जिला कलक्टर के निर्देशानुसार गत वर्ष माह नवम्बर व दिसम्बर 2024 में भी कोयला भट्टियों को हटाने का अभियान चलाया जाकर कोयला भट्टियाँ हटाई गई थी।

उपखंड अधिकारी भीलवाड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीणों द्वारा प्राप्त शिकायत के अनुसार  कुछ व्यक्तियों द्वारा पुनः अवैध कोयला भट्टियों का संचालन किया जा रहा था।

इस पर प्रशासन द्वारा निरीक्षण के दौरान कुल 52 कोयला भट्टियों का अवैध संचालन होना पाया गया जिनको मौके पर ही जेसीबी की सहायता से ध्वस्त किया गया।

प्रशासन द्वारा कोयला भट्टियाँ संचालको को मौके पर सक्षम अधिकारी की स्वीकृति उपरान्त ही कोयला भट्टियाँ संचालन करने बाबत पाबंद किया गया ।

उन्होंने बताया कि अवैध कोयला भट्टियों को हटाने की कार्यवाही आगे भी निरन्तर इसी प्रकार जारी रहेगी। कार्रवाई के दौरान मौके पर तहसीलदार श्री दिनेश साहू, भू अभिलेख निरीक्षक, संबंधित क्षेत्र के पटवारी , ग्राम विकास अधिकारी एवं थाना सदर का पुलिस जाब्ता मौजूद रहा ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version