लोक टुडे न्यूज़ न्यूज़ नेटवर्क
भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध के जैसे हालात होने के कारण बीसीसीआई ने एक बड़ा फैसला लेते हुए आने वाले सभी आईपीएल मैच टाल दिय् है। फिलहाल सभी मैच स्थगित कर दिये है ।हालांकि बीसीसीआई ने अभी तक इन मैचो को कब किया जाएगा इसकी तारीख तय नहीं की है।
आपको बता दें कि अभी तक इसके 12 लीग मैच होने बाकी है और आईपीएल का फाइनल 25 मई को होना था । बीसीसीआई के सूत्रों के अनुसार बीसीसीआई के एक अधिकारी ने एक न्यूज़ एजेंसी को बताया की अच्छा नहीं लगता जब देश में युद्ध चल रहा हो या युद्ध के जैसे हालात हो रहे हो और तब क्रिकेट खेला जाए।
गुजरात टॉप पर है तीन टीमें बाहर हो चुकी है। आपको बता दे कि आईपीएल मैच में रोके जाने तक लीग स्टेज के 57 मैच हो चुके हैं । 58वां मैच बीच में ही रोक दिया गया था । 57 मैच के बाद प्वाइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सबसे ज्यादा 16-16 पॉइंट्स रहे हैं। बेहतरीन रन रेट के कारण गुजरात टॉपर चल रहा है । पंजाब तीसरे मुंबई चौथे और दिल्ली 5 वें नंबर पर थी। वहीं चेन्नई ,राजस्थान और हैदराबाद की टीमें पहले ही बाहर हो चुकी है।
पंजाब दिल्ली मैच भी पाकिस्तान के भारत के जम्मू ,पंजाब और राजस्थान की बॉर्डर पर ड्रोन और मिसाइल डालने के चलते बंद करना पड़ा था ।इस दौरान हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला जा रहा था। पंजाब में पहले बैटिंग करते हुए 10 10 ओवर एक बॉल में एक विकेट के नुकसान पर 122 रन बना लिए थे ,तभी मैदान की फ्लड लाइट्स को बंद कर दिया गया और दर्शकों को घर भेजा गया। युद्ध की स्थिति को देखते हुए ब्लैकआउट किया गया और मैच को रद्द कर दिया गया।
यह लीग स्टेज का मैच था 8 में को भी पाकिस्तान ने भारत के कई सैनिक ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की, मिसाइलें दागी, लेकिन भारत ने नाकाम कर दिया । ऐसी स्थिति में बीसीसीआई ने आईपीएल के शेष सभी मैच स्थगित कर दिये है ।जल्दी ही विशेष हालात सामान्य होने पर इन बच्चों की नई तारीख तय करेगा।