सीमावर्ती जिले -श्रीगंगानगर ,जैसलमेर ,बाड़मेर, बीकानेर को पांच पांच करोड रुपए आवंटित
एसपी कलेक्टर आईजी को विशेष सतर्कता बढ़ाने के निर्देश
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
मुख्यमंत्री ने ली उच्च स्तरीय बैठक अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश
जयपुर। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज शाम को उच्च स्तरीय बैठक ली । बैठक के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सभी सीमावर्ती जिला के जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षकों और आईजी से बातचीत की और उन्हें सीमावर्ती इलाकों में विशेष सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए । साथ ही इन जिलों के लिए पांच पांच करोड रुपए आपातकालीन बजट आवंटित किया । इसके साथ ही सभी अधिकारियों को सतर्कता और विशेष सावधानी बरतनी के निर्देश दिए। राजस्थान के सभी कर्मचारियों कि आगामी आदेशों तक छुट्टियां रद्द कर दी गई है ।
पहलगाम हमला और ऑपरेशन से दूर के बाद सीमा पर बाद तनाव
जब से भारतीय सेवा ने पाकिस्तान सीमा में घुसकर पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है ,उसके बाद से पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव बढ़ गया है। राजस्थान के कई जिलों की सीमाएं पाकिस्तान से सटी हुई है। जिनमें श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर प्रमुख रूप से शामिल है । इसीलिए मुख्यमंत्री ने इन चारों जिलों के जिला कलेक्टर ,एसपी और आईजी लेवल के अधिकारियों से बातचीत की है और उन्हें विशेष सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं । जिस तरह की भारत ने पाकिस्तान में कार्रवाई की है ,उसको देखते हुए भारत के सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तान गड़बड़ कर सकता है। ऐसी स्थिति में सावधानी बरतना जरूरी है । मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्टरों को सैन्य अधिकारियों से तालमेल बैठाकर सभी विभागों से तालमेल बैठाने सभी तरीके से तैयार रहने के निर्देश दिए हैं।
5-5 करोड़ का बजट आवंटित मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बाड़मेर ,श्रीगंगानगर ,जैसलमेर, बीकानेर जिलों के जिला कलेक्टर को पांच पांच करोड रुपए आवंटित किए हैं। जिससे किसी भी तरह की आपातकालीन स्थिति में वे अपने विवेक के अनुसार निर्णय ले सके और जहां कहीं भी मदद की जरूरत हो वह सीधी मदद पहुंचा सके की आवश्यकता