ब्यूटिशियन और प्रोपर्टी कारोबारी महिला के 6 टुकड़े कर ,शव जेसीबी से दफनाया
सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की हुई पहचान
गुलामुद्दीन फारुखी ने कबूली हत्या की बात, पुलिस जुटी पुछताछ में
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जोधपुर (दयाल सिंह सांखला) जोधपुर में एक जघन्य हत्या का मामला सामने आया है जिसमें एक महिला का 6 टुकड़ों में शव मिला है सबको टुकड़े कर जेसीबी से खड़ा को मिट्टी के अंदर दबा दिया गया था।
जोधपुर के गंगाण क्षेत्र में एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला का नाम अनीता चौधरी है जिसकी उम्र 50 वर्ष है महिला ब्यूटीशियन और प्रॉपर्टी का कार्य करती थी पिछले दो दिनों से महिला गुमशुदा थी, जिसकी तलाश की जा रही थी । परिवार द्वारा 27 अक्टूबर की रात जोधपुर के सरदारपुरा थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस अनीता की तलाश कर रही थी आज पुलिस को कामयाबी मिली और महिला का शव जोधपुर के गंगाना क्षेत्र में मिट्टी के अंदर दबा मिला।
अनीता के शरीर के 6 टुकड़े कर शव जेसीबी से खड्डा खोदकर दफनाया
अनीता का शव पुलिस को 6 टुकड़ों में मिला जिसमें सर, दोनों हाथ, गर्दन और पैरों को अलग-अलग काटकर जमीन के अंदर दफना दिया गया था पुलिस ने इस पूरे मामले में एक आरोपी को दस्तियाब कर लिया है जिसका नाम गुलामुद्दीन फारूक बताया जा रहा है । गुलामुद्दीन महिला जहां पर अपना ब्यूटी पार्लर चलाती थी इस ब्यूटी पार्लर के सामने गुलामुद्दीन ही दुकान थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार अनीता पहले से गुलामुद्दीन को जानती थी और उससे मिलने के लिए ही अपने ब्यूटी पार्लर से ऑटो रिक्शा में सवार हो गंगाना गुलामुद्दीन फारूकी के घर पहुंची थी।
हत्या के कारणों का नहीं हुआ खुलासा, हत्यारे को भाई मानती थी मृतका?
जोधपुर के बोरानाडा थाना अधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि 27 तारीख को अनीता चौधरी नाम की महिला की गुमशुदा की की रिपोर्ट परिवार द्वारा दर्ज करवाई गई थी पुलिस ने महिला के ब्यूटी पार्लर के बाहर लगे सीसीटीवी को खंगाला जिसमें महिला टैक्सी में सवार होते हुए निकलती हुई दिखाई दी । टैक्सी चालक की पहचान कर उससे पूछताछ की गई तो उसने अनीता को गंगाना में ड्रॉप करने वाली जगह बताई। ऐसे में परिवार और जांच में जुटाए गए साक्ष्य के आधार पर वहां पर गुलामुद्दीन फारूकी पर शक गया, जब उसे और उसकी पत्नी और बच्चे से सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि अनीता को उन्होंने घर के पास ही जेसीबी से गड्ढा खोद कर अनीता के 6 टुकड़े कर गाढ़ दिया । आरोपी द्वारा घटनास्थल की शिनाख्त करने के बाद पुलिस ने जेसीबी से गड्ढा खोद कर शव को बरामद किया । अनीता के शव की हालत देख पुलिस भी हैरान रह गई अलग अलग कट्टो के अंदर शव के 6 टुकड़ों में बरामद हुए पुलिस ने घटनास्थल को सील कर शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स अस्पताल भिजवाया।
27 अक्टुबर से लापता थी अनिता
अनीता चौधरी के पुत्र राहुल चौधरी ने बताया कि मेरे पास 27 तारीख की दोपहर मेरे पिता मनमोहन चौधरी का फोन आया की तेरी मम्मी का फोन स्विच ऑफ आ रहा है ऐसे में मैं सभी काम छोड़कर तुरंत मम्मी के ब्यूटी पार्लर पर पहुंचा । जहां दुकान पर लॉक लगा हुआ था इसके बाद मम्मी को हर संभव जगह पर ढूंढा लेकिन वह नहीं मिली तो 27 तारीख रात सरदारपुरा थाने में गुमशुदागी की रिपोर्ट दर्ज कराई। आज पुलिस की सूचना पर पता चला कि मम्मी का शव जोधपुर के गंगाना क्षेत्र में मिट्टी के अंदर मिला है और वह 6 टुकड़ों में है मेरी मां को बहुत बुरी तरह से हत्यारे ने मार डाल हत्यारे को मेरी मां भाई मानती थी।
हत्यारे को भाई मानती थी मृतका
अनीता चौधरी के पति मनमोहन चौधरी ने बताया कि दोपहर को मेरी पत्नी से मेरी बात हुई थी लेकिन थोड़ी देर बाद मैं कॉल लगाया तो फोन स्विच ऑफ आ रहा था मैं दुकान के सीसीटीवी फुटेज देखे तो पता चला कि वह टैक्सी में बैठकर कहीं जा रही है ,हमें नहीं पता की हत्यारे उसे क्यों मारा लेकिन हम न्याय चाहते हैं हथियारों को सख्त से सख्त सजा हो। इसके साथ ही अनीता के पति ने बताया कि जिस कपड़ों में अनीता सीसीटीवी में ऑटो रिक्शा में बैठकर गंगाना जाती हुई दिखाई दे रही है बॉडी के ऊपर वह कपड़े नहीं है ऐसे में मर्डर की गुत्थी और उलझती जा रही है।