भारतीय संगीत सदन में बसंत पंचमी पर्व पर हुआ सरस्वती पूजन

0
49
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

धूमधाम से मनाई बसन्त पंचमी

फूलों की वर्षा, शरद की फुहार, सूरज की किरणें,
खुशियों की बहार, चन्दन की खुशबू, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आप सबको, बसंत पंचमी का त्योहार

कुचामनसिटी (विमल पारीक)। शहर के भारतीय संगीत सदन में आज बसंत पंचमी के अवसर पर रविवार को बसन्तोत्सव मां सरस्वती के पूजन के साथ मनाया । इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया, सरस्वती प्रार्थना से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । संगीत सदन की विद्यार्थियों गरिमा ,रेखा ,कविता ,पूजा , कमल, अशोक ,मनीष राजपुरोहित , असलम ने ऋतुओं के राजा बसंत के सुन्दर की गीत प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम सचिव शिवकुमार अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि बसंत पंचमी का त्योहार नए वर्ष में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करता है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि इसी उत्साह और नई उमंग के साथ उन्हें अपनी संगीत की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए। विद्या की देवी मां सरस्वती के इस पावन पर्व पर बच्चों में अद्भुत उत्साह देखने को मिला। यह त्योहार शिक्षा, कला और ज्ञान की देवी मां सरस्वती के प्रति आस्था का प्रतीक है, जो छात्रों को निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। कार्यक्रम का संचालन घनश्याम गौड़ ने किया उन्होने विद्यार्थियों को मां सरस्वती की उत्पति की जानकारी दी ।
मां सरस्वती का वरदान हो आपको, हर दिन नई मिले ख़ुशी आपको,
दुआ हमारी है खुदा से ऐ दोस्त, जिन्दगी में सफलता हमेशा मिले आपको।

इस दौरान विनोद कुमार आचार्य ,प्रदीप आचार्य ,प्रभु प्रधान , विमल पारीक , पूर्व शिक्षा अधिकारी बाबूलाल जांगिड़ , लुकूटबल्लभ गौड़, सुनील माथुर ,रामचन्द्र सोनी आदि मौजूद रहे।

विनोद आचार्य ने बताया कि,शास्‍त्रों में बताया गया है कि माघ मास के शुक्‍ल पक्ष की पंचमी के दिन मां सरस्‍वती का प्राकट्य और पूरे ब्रह्मांड को ध्‍वनि का उपहार मिला था, इसलिए इस दिन को बसंत पंचमी के उत्‍सव के तौर पर मनाया जाता है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here