लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
बिजली का पोल गिरने से महिला की मौत लड़की घायल, शिकायत के 6 महीने बाद भी पोल को नहीं किया गया ठीक
भरतपुर के मथुरा गेट थाना इलाके में एक बिजली का पोल दो बहनों के ऊपर गिर गया। घटना में बड़ी बहन की मौत हो गई वहीं उसकी छोटी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। आज महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। महिला के पिता का आरोप है कि उनके घर के पास लगा बिजली का पोल 6 महीने से जर्जर हालत में था। जिसकी शिकायत भी की गई थी। लेकिन, BESL ने कोई सुनवाई नहीं कि।
रमजान निवासी मछली मोहल्ला ने बताया कि मेरी लड़की जीनत की शादी मथुरा में हुई है। उसके बच्चों की छुट्टियां हो जाने के मेरी बेटी जीनत अपने पीहर आई हुई थी। कल शाम करीब 6 बजे वह घर के बाहर बैठी थी। अचानक से मेरे घर के पास लगा बिजली का पोल गिरा। बिजली का पोल पूरी तरह से जर्जर था। जिसकी शिकायत 6 महीने पहले BESL कंपनी से की गई थी। बिजली के पोल के साथ मेरे मकान का छज्जा भी मेरी बेटी के ऊपर जा गिरा। उसके पास मेरी छोटी बेटी रुबीना भी खड़ी हुई थी। घटना में उसके शरीर पर भी कई जगह चोट आई है।
घटना के बाद पूरे मोहल्ले में भगदड़ मच गई। जिसके बाद मेरी दोनों बेटियों को तुरंत अस्पताल लाया गया। जहां मेरी बड़ी बेटी जीनत को मृत घोषित कर दिया। उसके गर्दन में गंभीर चोट आई थी। रुबीना अभी घर पर ही है। बिजली का पोल सीमेंट का था।
चौबुर्जा चौकी इंचार्ज राकेश मान ने बताया कि मछली मोहल्ले में बिजली का पोल गिरने से जीनत नाम की महिला की मौत हो गई थी। जिसके शव को कल आरबीएम अस्पताल में रखवा दिया था। आज उसके शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है। महिला के परिवार वालों ने बिजली विभाग के खिलाफ FIR दी है।