बालोतरा में स्पा सेंटर से 5 लड़कियां, 3 लड़के पकड़े

0
49
spa center
spa center
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

सभी को शांतिभंग के मामले में हिरासत में लिया, जांच जारी

बालोतरा (विरम देव)। में स्पा सेंटर की आड़ में चल रही अनैतिक गतिविधियों का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। पचपदरा क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने पांच युवतियों और तीन युवकों को हिरासत में लिया है।

बालोतरा एसपी हरिशंकर के निर्देशन में पचपदरा थानाधिकारी अमराराम खोखर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ स्पा सेंटरों में अवैध गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और आरोपियों को शांतिभंग के आरोप में हिरासत में लिया।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस नेटवर्क में और भी लोगों के शामिल होने की आशंका है, जिसकी जांच की जा रही है। स्थानीय नागरिकों ने इस कार्रवाई का स्वागत करते हुए प्रशासन से ऐसी अवैध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने की मांग की है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि समाज में अनैतिक गतिविधियों को रोकने के लिए ऐसी कार्रवाइयां भविष्य में भी जारी रहेंगी।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here