Home crime बाल विवाह व चायनीज मांझा के खिलाफ सन्देश लिखी पतंगों का निःशुल्क...

बाल विवाह व चायनीज मांझा के खिलाफ सन्देश लिखी पतंगों का निःशुल्क वितरण

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

विजय कपूर की रिपोर्ट
बीकानेर। अक्षय तृतीया अबूझ सावे पर बाल-विवाह रोकथाम एवं चायनीज मांझे से पतंग उड़ानें के खिलाफ जन जागरूकता अभियान के अन्तर्गत सामाजिक कार्यकर्ता भूरमल सोनी, समाज सेविका डा.अर्पिता गुप्ता,सीए निकिता,प्रणाम सोनी द्वारा तैयार की गई पतंगों का निःशुल्क वितरण कर आमजन को सन्देश दिया ।नगर स्थापना दिवस पर चाइनीज़ मांझे और बाल विवाह जैसी कुरीतियों एवं जल बचत तथा नशा मुक्ति सन्देश लिखी करीब पांच सौ पतंगों का निःशुल्क वितरण नागणेची जी मंदिर के पास स्थित पार्क में की गई।चाईनीज मांझा मौत का पैग़ाम,छोटी उम्र में शादी,जीवन बर्बादी,बाल विवाह कलंक है, बच्चों के भविष्य की बर्बादी है, बाल-विवाह रोके -यह सामाजिक अभिशाप है तथा चाइनीज मांझा जानलेवा है इस्तेमाल वर्जित है, जल जिंदगानी है, पानी व्यर्थ बर्बाद न करें, नशा नाश का कारण ,प्लास्टिक डोर, जीवन समाप्त की ओर -चित्र व श्लोगन अंकित की गई पतंगों व पोस्टरों के जरिए सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ सन्देश दिया।बाल विवाह सामाजिक अभिशाप बाकि रोकथाम के लिए कच्ची बस्तियों एवं नजदीक ग्रामीण क्षेत्रों में पोस्टर व पतंगों पर श्लोगन लिखकर इस कुरूति को रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं।कार्यक्रम मे ज्योति वर्मा, स्नेहा शर्मा, श्रष्टि शेखावत, कोमल सोनी, हेमंत सोनी,रोशन, प्रवीण, मुकेश, मिनाक्षी, कमल, ब्रजेश, सुष्मिता, कंचन आदि उपस्थित रहे |

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version