Home crime अवैध मादक पदार्थ एवं देसी कट्टे सहित एक गिरफ्तार

अवैध मादक पदार्थ एवं देसी कट्टे सहित एक गिरफ्तार

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक)। पुलिस ने सोमवार रात को दौराने गश्त बड़ी कार्यवाही करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लाखों रुपए मूल्य के अवैध मादक पदार्थ ,एक देसी कट्टे तथा कार बरामद करने में सफलता प्राप्त की है ।जानकारी के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान द्वारा प्रदत्त निर्देशों की पालना मे अवैध मादक पदार्थों पर कार्यवाही के क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रजेन्द्र सिंह भाटी,पुलिस उपाधीक्षक रघुवीर सिंह भाटी के पर्यवेक्षण में थानाधिकारी ब्रजेंद्र ,ए एस आई रतनलाल मीणा सोमवार रात को उनियारा गुलाबपुरा हाईवे 148 डी पर गश्त कर रहे थे ।इसी दौरान पलाई टोल के पास करीब साढ़े 3 बजे एक कार आती दी।जिसके चालक ने पुलिस की गाड़ी देख वापस घुमाने का प्रयास किया इस पर पुलिस कर्मियों ने कार चालक जुनेद( 28 )पुत्र आमीन निवासी वार्ड नं 1 चौथ का बरवाड़ा जिला सवाईमाधोपुर को पकड़ कार की तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 48.420 ग्राम स्मेक एवं 16.640 ग्राम एम डी एम ए जिसकी कुल कीमत बाजार में करीब 13 लाख बताई जाती है ,एक देसी कट्टा तथा शिफ्ट वीडीआई कार ,एक वीवो मोबाइल फोन तथा 4 हजार 120 रुपए बरामद कर एनडीपीएस एक्ट एवं आर्म एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को मंगलवार को केम्प कोर्ट जिले के टोडारायसिंह में पेश किया जहां से। उसे 3 दिन के रिमांड पर प्राप्त किया है ।ए एस आई रतनलाल मीणा ने बताया कि पुलिस दल में जिला विशेष टीम के हेड कांस्टेबल शरीफ मोहम्मद ,रुकमेश, राजेश, प्रधान, हरिनारायण एवं शिवपाल चालक तथा उनियारा पुलिस टीम में पुलिस निरीक्षक अलीगढ़ ब्रजेंद्र सिंह ,ए एस आई रतनलाल मीणा ,हेड कांस्टेबल हेमराज ,केदार,विजेंद्र, रामकेश, लाखन,राजूलाल एवं नवरत्न चालक शामिल थे ।उन्होंने बताया कि उक्त प्रकरण की जांच थानाधिकारी बनेठा रामगिलास कर रहे हैं ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version