लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
पुलिस ने गैंगसा मशीन पर कार्रवाई कर 25 ट्रॉली (करीब 150 टन) अवैध बजरी को किया जब्त , मुखबिर की सूचना पर शिवनारायण इंटरप्राइजेज गैंगसा पर की गई कार्रवाई
सरमथुरा । (मोहित गर्ग) धौलपुर एसपी सुमित मेहरडा के निर्देशन में इन दिनों क्षेत्र में अवैध चंबल बजरी की रोकथाम के लिए सरमथुरा पुलिस द्वारा धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत सरमथुरा पुलिस ने गैंगसा मशीन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध चंबल बजरी की 25 ट्रॉली (करीब 150 टन) को जप्त करने में सफलता हासिल की है ।पुलिस की कार्रवाई से अवैध बजरी खनन कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। सर मथुरा थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई के करौली रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास शिवनारायण इंडस्ट्रीज गैंगसा पर बड़ी मात्रा में अवैध चंबल बजरी का भंडारण किया जा रहा है। सूचना के आधार पर सरमथुरा थाने पर पुलिस टीम का गठन कर उक्त गैंगसा मशीन पर छापामार कार्रवाई की और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब 25 ट्रॉली करीब 150 टन रेता को जब्त कर लिया एवं जेसीबी मशीन की सहायता से अवैध चंबल बजरी को नष्ट करवाया। थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में अवैध चंबल बजरी के खिलाफ धरपकड़ अभियान आगे भी जारी रहेगा। एवं उक्त मामले में पुलिस ने वन्य जीव संरक्षण एवं फॉरेस्ट एक्ट में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी अनूप सिंह, कांस्टेबल अवधेश सहित बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता मौजूद रहा।