लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
गौतम शर्मा
राजसमंद। जिले के कांकरोली थाना क्षेत्र के रॉयल सिटी इलाके में बीती रात्रि को अज्ञात बदमाशों ने चोरी की वारदात की घटना को अंजाम दिया है जब चोरी हुई थी ।उस दौरान मकान सूना पड़ा था ऐसे में बदमाशों ने मौका देखकर घटना को अंजाम दिया है ओर लाखो के जेवरात चुराकर फरार हो गए है। पीड़ित कमलेश जोशी ने बताया कि परिवार में सदस्य बीमार होने के कारण हालचाल जानने वे अपने पैतृक गांव गए थे पीछे से मकान सूना हो गया ऐसे में बदमाशों ने सुना मकान देखकर चोरी की वारदात की घटना को अंजाम दिया है। आज सवेरे जब वह कमरे पर आए तो घर का सारा सामान अस्त व्यस्त बिखरा हुआ पड़ा देख हक्का बक्का रहगये बताया कि बदमाशों में 2चैन 2मंगलसूत्र व अन्य ज्वेलरी भी चुरा ले गए है जिससे उनको करीब 6लाख रुपये का नुकसान हुआ है। चोरी की सूचना पीड़ित ने कांकरोली थाना पुलिस को भी दी जहां पुलिस भी मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। इस मामले में पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।