लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक)। उपखंड क्षेत्र के ककोड़ स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को आयुष्मान एंबुलेंस 108 पहुचने आवंटित होने पर ग्रामीणों व चिकित्सा कर्मचारियों ने इसका स्वागत कर खुशी जताई। एम्बुलेंस चालक रामराय गुर्जर ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने स्वास्थ्य सेवाओं मे विस्तार को लेकर जयपुर से ककोड़ के राजकीय उच्च प्राथमिक केंद्र के लिए एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह सोमवार को सुबह राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ककोड पर पहुंची, जिस पर चिकित्सा कर्मचारियों एवं ग्रामीणों ने आवश्यक सेवाओं मे इसकी उपयोगिता के मद्देनजर इसका स्वागत किया। स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी ककोड़ डॉक्टर सरिता यादव ने बताया कि एंबुलेंस आने से अचानक होने वाली दुर्घटनाओं एवं स्वास्थ्य केंद्र पर प्रसुताओं को लाने ले जाने सहित अन्य अतिआवश्यक उपचार के लिए सुविधा उपलब्ध होगी।तथा शीध्र उपचार मे सहायता मिलेगी। इस दौरान मेलनर्स महेंद्र योगी, धनराज गुर्जर सहित अन्य स्टाफ व ग्रामीण मौजूद थे।