आखिरकार अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल की मेहनत रंग लाई

0
77
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

अजमेर(नितिन मेहरा)। अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल द्वारा लगातार विधानसभा में उठाई जा रही दक्षिण विधानसभा के भगवानगंज बीएसयूपी क्वार्टस आवंटन की आवाज आखिरकार रंग लाई। विधायक भदेल ने अफोर्डेबल रेंटल हाउसिंग योजना भगवानगंज अजमेर में निर्मित आवासों के आवंटन पत्रो का वितरण किया। उन्होने जनता से संवाद करते हुए कहा कि यह मेरे निरंतर प्रयासो और जनता के विश्वास का परिणाम है कि आज कई वर्षोे से किराए के मकानों में रहने वाले परिवारों को स्थायी आश्रय मिला है। विधायक भदेल ने बताया कि इस क्वार्टस के लिए मेरे द्वारा विधानसभा में नियम 131 के तहत् व तारांकित प्रश्न के माध्यम से सवाल उठाये गये थे जिसका आज परिणाम आपके सामने है। उन्होने कहा कि इस योजना में कुल 224 आवास बनाये गये है जिसमें से 42 आवासो का आवंटन पूर्व में ही योजना के तहत् कर दिया था बाकि शेष बचे आवासो का दिनांक 05.12.2024 को जवाहर रंगमंच, अजमेर में लॉटरी निकाली गई थी जिसके तहत् 182 लाभार्थियो का लॉटरी के माध्यम से चयन किया गया था जिसके तहत् आज 93 लाभार्थियो को आवास आवंटन पत्रों का वितरण भगवानगंज स्थित पहाडिया वीर स्थित समाुदायिक भवन में किया गया। अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा यह आवास 25 वर्षाे के लिए किराए पर दिये जायेंगे जिसमें प्रथम पांच वर्ष का किराया 750 रुपए प्रतिमाह रहेगा इसके पश्चात् 5 से 10 वर्ष तक का किराया 900 रुपए प्रतिमाह, 10 से 15 वर्ष तक किराया 1050 रुपए प्रतिमाह, 15 से 20 वर्ष तक 1250 रुपए किराया, 20 से 25 वर्ष तक 1500 रुपए प्रतिमाह किराया निर्धारित किया गया है साथ ही उन्होने बताया कि यदि लाभार्थी द्वारा उक्त आवास को किसी और को किराये पर दिया जाता है तो सरकार द्वारा उक्त आवंटन पत्र को निरस्त कर दिया जायेगा।

लाभार्थियो के चेहरे पर खुशीः- भदेल
आवास आवंटन पत्र प्राप्त करते ही लाभार्थियो के चेहरे पर खुशी झलक उठी। वर्षो से किराए पर रहने की परेशानी झेल रहे इन परिवारों को अब अपना स्थाई ठिकाना मिल सका है। इस अवसर पर लाभार्थियो ने विधायक भदेल को धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर अजमेर विकास प्राधिकरण की आयुक्त नित्या-के, उपायुक्त प्रवीण कुमार, सहायक अभियंता योगेन्द्र शेखावत, आर्य मण्डल के पूर्व मण्डल अध्यक्ष मोहन लालवानी, मण्डल अध्यक्ष भवानी सिंह जैदिया, मण्डल महामंत्री गोविन्दराज, हेमन्त फौजी, सुरेश गुर्जर, चम्पालाल,देवेश शेखावत, हेमन्त सुनारीवाल, किरण तुनगरिया, प्रदीप तुनगरिया, जितेन्द्र रंगवानी, बलराम कृष्ण, ओमप्रकाश राव, राजेश शर्मा, अशोक राजस्थानी, ललित सामरिया, अनुज चौहान, संदीप माखीजानी, अटल शर्मा सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here