लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
विजय कपूर की रिपोर्ट
खाजूवाला । विधायक डाॅ. विश्वनाथ मेघवाल ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के मार्गदर्शन में उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दियाकुमारी द्वारा बुधवार को प्रस्तुत बजट को विकासोन्मुखी बताया है। अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने बताया कि बजट में धोधा वितरिका एवं दंतौर वितरिका शाखा नहर प्रणाली क्षेत्र के 65 हजार 113 हैक्टेयर क्षेत्र क्षतिग्रस्त खालों की डीपीआर और निर्माण कार्य के लिए 230 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इससे अंतिम छोर तक बैठे काश्तकार को पर्याप्त नहरी पानी मिल सकेगा। तख्तपुरा और सत्तासर में 33 केवी जीएसएस से विद्युत आपूर्ति में सुधार होगा। इसी प्रकार महादेववाली में पाइप लाइन और उच्च जलाशय के निर्माण से पर्याप्त पेयजल मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की सड़कों के लिए दस दस करोड़ का प्रावधान रखा गया है। मुख्यमंत्री शहरी जल जीवन मिशन भी पेयजल उपलब्धता की दृष्टि से मील का पत्थर साबित होगा। यह बजट आधारभूत सुविधाओं के विकास के साथ शिक्षा, तकनीक और सौर ऊर्जा को बढ़ावा देना वाला है। इसके सकारात्मक परिणाम आने वाले समय में देखने को मिलेंगे।