लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जीवन अमूल्य है इसे शान से जीये- थानाधिकारी शर्मा
रेलमंगरा में निकाली सड़क सुरक्षा को लेकर रैली आमजन को किया जागरूक
राजसमंद (गौतमशर्मा)। जीवन अमूल्य है इसे शान से जिए हेलमेट लगाइए और जान बचाइए क्योंकि एक छोटी सी लापरवाही व्यक्ति की जान ले सकती है। यह बात रेलमंगरा थाना अधिकारी सोनाली शर्मा ने आज सड़क सुरक्षा माह के अंतिम दिन स्कुली छात्र छात्राओं को कही है। ओर छात्रो को कहां किया अपने अभिभावक जब भी घर से बाईक लेकर कहीं निकले तो आप उन्हें हेलमेट दीजिए ताकि वे दुपहिया वाहन पर सुरक्षित रह सके और वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात नहीं करें सड़क पर लगे हुए संकेतो का विशेष तौर से ध्यान रखें ताकि दुर्घटना से बचा जा सके कहते है नजर हटी ओर दुघर्टना घटी वही चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने की अपील की गई है।
बाद में स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा रेलमंगरा शहर मे रैली निकालते हुए सड़क सुरक्षा को लेकर आम जन को जागरूक किया गया। इस दौरान भामाशाह चंद्रप्रकाश बंजारा, राजेश बंजारा द्वारा जरूरतमंदों के लिए 30 हेलमेट भी वितरण किए गए। इस दौरान एएसआई जगदीश चंद्र कुमावत, जसवंत सिंह आदि पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।