लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
विजय कपूर की रिपोर्ट
बीकानेर। श्रीरामसर स्थित करणी माता मंदिर प्रांगण में स्व. श्यामसुंदर सांखला की प्रथम पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। करणी समर्थ सेवा संस्थान और मां के लाडले ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस शिविर में पीबीएम हॉस्पिटल की टीम द्वारा 201 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। मां करणी समर्थ सेवा संस्थान के अध्यक्ष मुरली पंवार ने बताया कि इस संत श्यामसुंदरदासजी महाराज, योगी विलासनाथजी महाराज व पं. भाई ने प्रेरणादायक विचारों के साथ शिविर का उद्घाटन किया। शिविर में भाजपा नेता भंवर पुरोहित, समाजसेवी राजकुमार किराड़ू, शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत, उपमहापौर राजेंद्र पंवार, पूर्व उपमहापौर अशोक आचार्य, भाजपा नेता दुर्गाशंकर व्यास एवं कम्यूनिटी वैलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष कन्हैयालाल भाटी ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया।
शिविर में भंवरलाल सांखला, मेघराज पंवार, मूलचंद पंवार, रामलाल पंवार, रावतमल सांखला, गौरीशंकर गहलोत, नत्थूराम गहलोत, कानीराम गहलोत, जगदीश सोलंकी, चंद्रप्रकाश गहलोत, धर्मेन्द्र सुथार, अजय स्वामी, हरिकिशन पंवार, ओम पंवार, वासुदेव पंवार, राजकुमार पंवार, गौरीशंकर भाटी, भीमराज सेवग, नंदकिशोर गहलोत, रामचंद्र सांखला, प्रेम गहलोत, दिनेश चौहान, मुकेश सैनी, सत्यनारायण कच्छावा, प्रकाश गहलोत आदि की सहभागिता रही।