हज यात्रा के लिए सीधी उड़ान जयपुर से

0

जयपुर। 3 साल बाद जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से उड़ानों का संचालन शुरू हो सकेगा। हज फ्लाइट का संचालन एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 से किया जाएगा। फ्लाइट का संचालन 21 मई से 6 जून तक होगा ।जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है, 21 मई से 27 मई तक 11 फ्लाइट जयपुर से रोज सुबह 11:00 बजे रवाना होकर दोपहर 1:55 बजे मदीना पहुंचेगी । 28 मई से 6 जून तक एक और फ्लाइट जयपुर से रोज सुबह 9:35 बजे रवाना होकर दोपहर 12:45 बजे मदीना पहुंचेगी। इस तरह दो विमानों के जरिए कुल 27 फ्लाइट का संचालन होगा ।वहीं 3 से 24 जुलाई के बीच हज से वापसी की फ्लाइट संचालित होगी।

आपको बता दें कि वर्ष 2020 में कोरोना काल के चलते जयपुर एयरपोर्ट से हज का सफर संभव नहीं हो रहा था। पिछले 2 साल से हज यात्रियों को जयपुर दिल्ली से ही फ्लाइट मिल रही थी ।लेकिन अब 3 साल बाद जयपुर एयरपोर्ट से ही यात्रियों को हज पर जाने का मौका मिलेगा। हज यात्री अब जयपुर से सीधे मदीना जा सकेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here