174 स्कूली बच्चों का किया परीक्षण तथा उपचार
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
इकलेश शर्मा
खेड़ली, अलवर । कठूमर ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जटवाड़ा में राष्ट्रीय शिशु बाल रोग केम्प आयोजित किया गया। आज राजस्थान सरकार द्वारा स्वास्थ्य से संबंधित 174 बच्चों की दवाई दी गई तथा उपचार एवं परीक्षण किया गया।
जिसमें शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ लखन लाल मांड्या, डॉ दीनदयाल बैरवा, डॉ संतोष यादव नाक कान गला, डॉ बिष्णु गोयल दंत रोग विशेषज्ञ,महेश मीणा नेत्र रोग सहायक सीएससी इंचार्ज डॉक्टर प्रदीप गुर्जर डॉ दिलीप कंडारा मनोज कुमार शर्मा उमाशंकर चौधरी.जितेंद्र बेरवा सोनम बैरवा आमिर खान फार्मासिस्ट द्वारा दवाई वितरण की गई।