लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
राजसमन्द। (गौतम शर्मा ) जिले के कुंवारियाँ कस्बे के जोहीड़ा बावजी का 63 व विशाल पशु मेले में गुरुवार रात्रि को जूनियर लता मंगेशकर इंदौर के कलाकारों द्वारा राजस्थानी रंगारंग कार्यक्रम की एक से बढ़कर एक जोरदार प्रस्तुतियां दी गई। मेला अधिकारी बीडियो महेश गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम में अबरार इवेंट द्वारा राजस्थानी कार्यक्रम में कालियो कूद पड़ियौ मेले में सहित विभिन्न राजस्थानी गानों की प्रस्तुतियां दी कार्यक्रम में कलाकार माही ने भंवईनृत्य, शीतल ने चरीनृत्य ,घूमर ,कालबेलिया नृत्य आदि विभिन्न प्रकार की प्रस्तुति दी गई राजस्थानी गाना कार्यक्रम में मेलार्थी झूम उठे वही कार्यक्रम में भजन गायक के रावल ने शानदार भजनों की प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम के दौरान प्रधान अरविंद सिंह, उप प्रधान सुरेश चंद्र कुंमावत, पसंस कुसुम तातेड़, विनोद तातेड़, मेला कमेटी के प्रेमचंद बंशी वाल, भेरुलाल कुंमावत, दिनेश शर्मा, प्रेम प्रकाश, राधेश्याम आचार्य, कौशल्या जोशी,नम्रता सिंह,सुमन कुमावत , प्रेम बाई, ग्राम विकास अधिकारी लखपत सिंह, सुशील दशोरा आदि थे।
मेले में चारों रास्तों से मेलार्थीयो का आना-जाना लगा रहा- कुंवारिया के जोहीड़ा भेरुजी बावजी मेले में शुक्रवार को मेले के चारों दिशाओं की आने वाले रास्ते में सुबह से लेकर शाम तक मेलार्थीयो का आना-जाना लगा रहा महिलाओं ने मेले से श्रृंगार की सामग्री खरीदी वहीं छोटे बच्चों ने मेले में आइसक्रीम, चाट पकोड़े आदि खाने का लुफ्त उठाया वहीं छोटे बच्चे मेले खिलौने खरीदते तो कई बच्चे पुपाड़िया बजाते नजर आए मेले के दूसरे दिन भी कई व्यापारी अपनी दुकानें लेकर मेले में पहुचे दिनभर व्यापारी दुकान सजाते दिखे मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीसी टीवी कैमरा भी लगाए गए।
पुलिस द्वारा मेले की निगरानी के लिए मचान भी बनाये गए जहा पुलिस खड़े रखकर रात्रि को चौकसी करेंगे।
मेले में आये नाम मात्र के पशु- जहां एक ओर कुंवारिया जोहिडा भेरुजी बावजी का विशाल पशु मेला कहलाता था जहा प्रतिवर्ष हजारों पशु मेले में बिक्री के लिए आते थे लेकिन इस बार मेले में नाम मात्र के पशु आये है लेखाअधिकारी प्रेमचंद बंशी वाल ने बताया कि इस बार कुल179 पशु आये है जिनमे से बैल 66, गाये31, ओर भेसे 81 व एक जाफरा भैसा जो मादड़ी के प्रभुलाल गुर्जर पर्दशनी के लिए लाए थे।
मेले में ये बाजार बनाये- मेले में मेला कमेटी द्वारा इस बार बंजारों के नाम में तेज सिंह बाजार,सदर बाजार, मोची बाजार, मनिहारी बाजार ,नया बाजार चमड़ा मार्केट, कंबल मार्केट ,नटवर बाजार, मनोरंजन बाजार का नाम रखा है इस बार मेले में सबसे बड़ा सर्कस न्यू इंडियन सर्कस, मौत का कुआं ,ब्रेक डांस, झूला, चकरी, ट्रेन जुला, मिकी माउस बच्चों के मनोरंजन के साधन आदि उपलब्ध है।
-आज होगी भव्य भजन संध्या-मेले में शनिवार रात्रि को विशाल भजन संध्या होगी इसमें प्रसिद्ध गायक कलाकार छोटूसिंह रावणा द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी जाएगी।