लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
शाहपुरा। (सुनील शर्मा) पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के तहत प्रयागराज कुंभ को हरित व पॉलिथीन मुफ्त बनाने के लिए शाहपुरा में एक थैला एक थाली का चला अभियान।
पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के तहत प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से शुरू होने वाले महा कुंभ को स्वच्छ,हरित व पॉलिथीन मुक्त के लिए शाहपुरा में आज खोरी परमानंद धाम के संत श्री हरि ओम दास जी महाराज के सानिध्य में एक थैला एक थाली के तहत अभियान चलाया गया। जिसमें सभी घर से एक थाली एक थैला इकट्ठा कर प्रयागराज महाकुंभ में भेजने का लक्ष्य लिया है।