- Advertisement -
सवाई माधोपुर। अवैध बजरी खनन और बजरी लीज धारकों धारकों की दादागिरी के विरोध में भाजपा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने आज अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर कूच किया ।इस दौरान जिला प्रशासन और पुलिस के आला अफसरों के हाथ-पांव फूल गए। मीणा ने करीब 1 किलोमीटर तक दौड़ लगाई और फिर रुक गए । इस दौरान जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने उन्हें समझाइश की। मेला का आरोप है कि पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से ही सवाई माधोपुर से अवैध बजरी खनन हो रहा है।
उन्होंने बजरी ठेकेदारों पर भी अवैध बजरी खनन कराने का आरोप लगाया। हाल ही में सवाई माधोपुर जिले में अवैध बजरी खनन को लेकर एक टोल नाके पर तोड़फोड़ और आगजनी की घटना हुई थी इस घटना में बजरी ठेकेदार और टोल कर्मचारियों ने डॉक्टर किरोडी लाल मीणा के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया है।
- Advertisement -