लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर, चाकसू। (सत्यनारायण चांदा) खबर चाकसू से जहां सीईटी की परीक्षा देने जा रहे छात्र ओम प्रकाश नट और मोना शर्मा की बाइक को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॅाली ने टक्कर मार दी जिससे दोनों की दर्दनाक मृत्यु हो गई। हादसा मीना चौक के पास हुआ।
हादसे के बाद राहगिरों ने फोनकर पुलिस को सूचना दी। दुर्घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों सड़क दुर्घटना के बाद टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। दोनों घायलों को लोगों ने अस्पताल पहुंचाया जहां दोनों की मौत हो गई। लोगों ने मीना चौक के आस- पास हो रहे अतिक्रमण को हटाने की मांग की। लोगों का कहना है की अतिक्रमण के कारण कई बार यहां पर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। कई बार दुर्घटनाएं होती भी रहती है।