गैंगस्टर लॅारेंस का सहयोगी आनंद शांडिल्य गिरफ्तार

0
- Advertisement -

जयपुर के बिल्डर को दी थी धमकी

आनंद शांडिल्य का जयपुर मेें बड़े व्यापारियों से है संपर्क

शांडिल्य और गैंगस्टर के बीच अजमेर जेल में हुई थी मुलाकात

जयपुर। बिल्डर को धमकी देकर एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का आरोपी गैंगस्टर लॅारेंस के गुर्गे आनंद शांडिल्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जयपुर के गांधीनगर थाने पुलिस ने लॅारेंस और उसके साथी से जब जयपुर के बिल्डर को धमकी देने के बारे में पूछताछ की तो सामने आया की बिल्डर्स के बारे में सारी जानकारी देने का काम जयपुर के राजापार्क में बिल्डर्सों और सेठों के साथ बैठ- उठ करने वाले आनंद शांडिल्य ने दी थी। आनंद शांडिल्य ने ही गैंगस्टर लॅारेंस को बिल्डर की रेकी कर उसके मोबाइल नंबर दिया। उसकी पूरी जन्मपत्री थी। उसके बारे में जानकारी दी की वो पैसे वाला है और फोन पर धमकी से डरके पैसा दे देगा। इसके बाद लॅारेंस के गुर्गे ने फोन से बिल्डर को धमकी देकर एक करोड़ रुपये की रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी। सुत्रों ने बताया कि आनंद शांडिल्य की गैंगस्टर लॅारेंस से मुलाकात अजमेर की हाई सिक्यूरिटी जेल में बंद रहने के दौरान हुई थी। इसके बाद आनंद को लगा की वो जयपुर के नामचीन व्यापारियों की जानकारी लॅारेंस को देता रहेगा। लॅारेंस जेल से ही खेल खेलता रहेगा और उसका हिस्सा उसे भी मिलता रहेगा। बताया जाता है कि आनंद की राजापार्क के लगभग सभी व्यापारियो के साथ बैठ उठ है। उसे व्यापारियों और बिल्डर्सों की लूक पोल भी पता है। इसलिए आनंद को लग रहा था कि वो बड़े व्यापारियों के राज गैंगस्टर लॅारेंस को देकर उन्हें डराकर ब्लैकमेल करता रहेगा। लेकिन इससे पहले ही धरा गया। पुलिस को लगता है कि आनंद के साथ अऩ्य किसी बड़े आदमी का भी हाथ है जो इसके साथ मिलकर ये पूरा खेल खेल रहा था। क्योंकि कहीं न कहीं कोरोना काल में उसका धंधा भी नहीं चल रहा और गैंगस्टर के माध्यम से दोनों का काम आसानी चल जाता। इधर गैंगस्टर की धमकी उधर से गैंगस्टर से समझौते के नाम पर मोटी वसूली। लेकिन अब सारा गेम प्लान ही फेल हो गया। आनंद के साथ दूसरे व्हाइट शर्ट की भी पोल खुल सकती है। पुलिस जल्द ही शांडिल्य की पूरी जन्मपत्री खंगाल रही है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here