Home job / employment कृषि विभाग ने निकाली 10 वीं पास के लिए बम्पर भर्तियां

कृषि विभाग ने निकाली 10 वीं पास के लिए बम्पर भर्तियां

0

दसवीं पास युवाओं के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान नए क्षेत्रीय कार्यालय में 640 पदों पर टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती निकाली है। इसकी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई है। अभ्यर्थी 10 जनवरी 2022 से आवेदन कर सकेंगे ।अभ्यर्थी को इस विषय में ऑनलाइन शुल्क जमा करा सकेंगे। परीक्षा 25 जनवरी से 5 फरवरी 2022 के दौरान होगी ।भारतीय कृषि अनुसंधान केंद्र की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 640 पदों के लिए शैक्षणिक पात्रता दसवीं पास रखी गई है । इसके लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी। उम्मीदवारों को बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे । हर विषय में 25 अंकों के 25 सवाल पूछे जाएंगे। आयु सीमा 18 से 30 वर्ष के बीच कोई भी आवेदन कर सकता है। पेपर 90 मिनट का होगा । वेतनमान ₹21700 प्लस वेतन भते रखा गया है। http://www.iari.res.in पर जाकर आवेदन करना होगा।

Previous articleभैरूजी खेले डूंगरा के एलबम का पोस्टर रिलीज
Next articleASO भर्ती के लिए कल आखिरी तारीख
लोक टूडे न्यूज " जनता की आवाज " देश की खबरों का एक मात्र वेब पोर्टल है। इस न्यूज पोर्टल के माध्यम से लोगों की आवाज को सत्ता के गलियारों तक पहुंचाना ही प्रमुख लक्ष्य है। खबरें निष्पक्ष और बगैर किसी पूर्वाग्रह के प्रकाशित की जाएगी। लोक टुडे के नाम से दैनिक और पाक्षिक समाचार पत्र भी है। यू ट्यूब चैनल भी चलाया जा रहा है। आपका सहयोग अपेक्षित है। आप भी खबर , फोटो यहां भेज सकते हैं। आप वैबसाइट और पेपर से जुड़ने के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते है। 9829708129, 8209477614,neerajmehra445@gmail.com, loktodaynews@gmail.com प्रधान संपादक नीरज मेहरा जयपुर।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version