Home job / employment ASO भर्ती के लिए कल आखिरी तारीख

ASO भर्ती के लिए कल आखिरी तारीख

0

जयपुर। संख्यिकी विभाग में एएसओ के 218 पदों की भर्ती के लिए आवेदन की 20 दिसंबर आखिरी तारीख है ।राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग में सहायक सांख्यिकी अधिकारी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था । जिसके लिए 1 दिसंबर से आवेदन शुरू हो गया है। ASO के 203 पद सामान्य और 15 पद टीएसपी के लिए आरक्षित रखें गए है। सभी पदों पर 18 से 40 वर्ष की आयु सीमा के लोग आवेदन कर सकते हैं। आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। परीक्षा ऑनलाइन होगी। परीक्षा का समय बाद में बताया जाएगा । 20 दिसंबर कि रात 12:00 बजे तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा।

http://rpsx.rajasthan.giv.in पर आवेदन करना होगा। आवेदन के नियम और शर्ते इन ओर उल्लखित है। sso पोर्टल https://rajasthan. govt.in

नियम व शर्ते देखें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version