Home rajasthan भैरूजी खेले डूंगरा के एलबम का पोस्टर रिलीज

भैरूजी खेले डूंगरा के एलबम का पोस्टर रिलीज

0

जयपुर। गणगौर महिला ग्रुप की ओर से तैयार वीडियो एल्बम “भेरूँजी खेले डूंगरां” के पोस्टर का विमोचन यहाँ जयपुर में ग्रुप के सदस्यों के गेट-टुगेदर कार्यक्रम में किया गया। यह एल्बम 2022 में नए साल के उपलब्ध में जनवरी के पहले सप्ताह में रिलीज किया जाएगा ।ग्रुप की फाउंडर सुशीला भारती ने बताया कि इस एल्बम में ग्रुप की महिलाओं ने बड़ा ही खूबसूरत डांस किया है। इस लोकगीत को खुद सुशीला भारती ने अपनी खनकती आवाज में गाया है जो प्रदेश की प्रसिद्ध लोकगायिका हैं।

ग्रुप की सदस्याओं – जया कल्ला , रेणु कक्कड़ , अरुणा जैन , इति कुमावत , सुमन जोधपुरी , सीमा शाह , रुपा शर्मा , मीना बालोदिया और आशा विजयवर्गीय ने एल्बम को अपने नृत्य से सँवारा है। एल्बम को जयपुर के ही रमणीक स्थानों पर शूट किया गया है। अमन और किरन ने इस एल्बम को कोरियोग्राफ किया है जिसकी निर्माता-निर्देशक सुशीला भारती है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version