लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
— छोटे भाई गणेश ने जीता सिल्वर मेडल
— राष्ट्रीय तीरंदाजी में करेंगे दोनों राज्य का प्रतिनिधित्व
किशनगढ़ रेनवाल। (नवीन कुमावत) जयपुर में आयोजित राजस्थान स्टेट मिनी सब जूनियर आर्चरी चैंपियनशिप -2024 में रामजीपुरा खुर्द ( कि.रेनवाल ) की जय हिन्द किड्स पैराडाइज स्कूल के कृष्णा चौधरी ने इंडियन राउंड 13 वर्ष छात्र वर्ग में ऑल राजस्थान फर्स्ट रैंक प्राप्त करके गोल्ड मेडल जीता। वहीं उसके छोटे भाई गणेश ने इंडियन राउंड 10 वर्ष छात्र वर्ग में ऑल राजस्थान सेकंड रैंक प्राप्त करके सिल्वर मेडल जीता।
स्कूल के निदेशक रामप्रसाद कुमावत ने बताया कि यह दोनों भाई पिछले तीन वर्षों से हॉस्टल में रहकर पढ़ाई के साथ-साथ तीरंदाजी का भी निरंतर अभ्यास कर रहे हैं। यह दोनों विद्यार्थी जनवरी माह में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता विजयवाडा ( आंध्र प्रदेश) में राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।
मेडल जीतकर लौटे दोनों भाइयों का स्कूल में भव्य स्वागत किया गया। दोनों भाइयों के पिता रामदेव चौधरी एक साधारण किसान है। उन्होंने अपने दोनों बेटों को सुरसुरा (अजमेर) से यहां जय हिन्द स्कूल में पिछले तीन वर्षों से छोड़ रखा है। जय हिन्द किड्स पैराडाइज स्कूल में विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियां भी करवाई जाती है, जिसमें आर्चरी की रोज सुबह -शाम नियमित प्रैक्टिस करवाई जाती है ।