Home latest डॉ. दौलत राम माल्या व संतोष मीरवाल “ मिथिला ग्लोबल अवार्ड ”...

डॉ. दौलत राम माल्या व संतोष मीरवाल “ मिथिला ग्लोबल अवार्ड ” से सम्मानित

0

 

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
मधुबनी /जयपुर। मधुबनी बिहार में अयाची नगर युवा फाउंडेशन की ओर से आयोजित ग्लोबल यूथ कानक्लेव व मिथिला ग्लोबल अवार्ड समारोह में राजस्थान राज्य से समाजसेवी आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या व संतोष कुमार मीरवाल को मिथिला ग्लोबल अवार्ड से नवाजा गया । यह सम्मान मुख्य अतिथि पद्मश्री शिवन पासवान ने भेंट किया । इस अवार्ड के लिए प्रत्येक राज्य से एक व्यक्ति का चयन किया गया और राजस्थान से डॉ. माल्या व मीरवाल को चुना गया ।समारोह में देश भर से कुल 15 राज्यों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया ।


उल्लेखनीय है कि डॉ. माल्या मानवता व परोपकार के लिए समर्पित समर्पण संस्था के संस्थापक अध्यक्ष हैं और संतोष कुमार मीरवाल वुमन पावर सोशलिटी फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक हैं ।
उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के लिए डॉ. माल्या व मीरवाल को इससे पूर्व भी अनेक संस्थाएँ सम्मानित कर चुकी है ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version