Home crime हेड कॉस्टेबल से मारपीट ,वर्दी फाड़ी, पुलिस चौकी में घूसकर दो लोगों...

हेड कॉस्टेबल से मारपीट ,वर्दी फाड़ी, पुलिस चौकी में घूसकर दो लोगों ने की मारपीट

0

 

लोक टुडे न्यूज़ नेटवर्क

सिरोही।(तुषार पुरोहित) जिले के रोहिड़ा थाना क्षेत्र के अधीनस्थ भूला चौकी पर कार्यरत हेड कॉस्टेबल समय सिंह गुर्जर के साथ दो युवकों द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है। रोहिड़ा थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह देवड़ा ने बताया की हेड कॉस्टेबल भूला बस स्टेण्ड पर दीपावली के पर्व को देखते हुई भीड़भाड़ ज्यादा होने से वहा पर ड्यूटी कर रहा था। इस दौरान लोगों और गाडी वालों को वहा से हटाया जा रहा था ताकि रास्ता सुगम हो और भीड़ भाड़ ज्यादा न हो। इस दौरान दो लडके जो राकेश अग्रवाल और कल्पेश अग्रवाल नाम के बताये जा रहें है। उनको भी वहा से हटाया होगा इस दौरान कुछ बातो को लेकर वो नाराज हुए। ओर घण्टे भर बाद करीब शाम को सात बजे के आसपास ज़ब हेड कॉस्टेबल समय सिंह भूला पुलिस चौकी पर काम कर रहा था, उसी समय यह दोनों लडके अचानक से मोटर साईकिल लेकर चौकी पहुँचे, और हेड कॉस्टेबल के साथ मारपीट करके उसकी वर्दी फाड़ी। मारपीट से हेड कॉस्टेबल के हाथ पैर में गंभीर चोट आई है। सूचना पर पुलिस विभाग के उच्च अधिकारी भंवर लाल चौधरी डीएसपी पिण्डवाड़ा व रोहिड़ा थानाधिकारी मय टीम मौके पर पहुंची दोनों आरोपियों को शांति भंग के आरोप में कल ही गिरफ्तार कर लिया था। आज दोनों के विरुद्ध राजकार्य में बाधा सहित गंभीर धाराओ में मामला दर्ज करके पुलिस ने दोनों आरोपियों को पुनः गिरफ्तार कर दिया है। पूरे मामले की जांच पड़ताल जारी है।

रोहिड़ा पुलिस ने इनको किया गिरफ्तार :-

भूला चौकी चौकी समय सिंह गुर्जर इंचार्ज के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने सरूपगंज निवासी राकेश अग्रवाल व कल्पेश अग्रवाल को गिरफ्तार करके जांच शुरू कर दी है।
पूरा घटना क्रम सिरोही जिले के रोहिड़ा थाना क्षेत्र के भूला चौकी का है।
_____

बदले की भावना से हेड कॉस्टेबल पर किया हमला :-

ड्यूटी पर तैनात हेड कॉस्टेबल ने भीड़ को हटाते समय आरोपी को वहा से हटाया था इसी बात का मन में प्रतिशोध रखकर पुलिस चौकी में घूसकर हेड कॉस्टेबल पर हमला करके उसको गंभीर चोटिल कर दिया। मामले की अग्रिम जांच पड़ताल जारी है। जांच के बाद तस्वीर साफ होंगी आखिर इस तरह चौकी में घूसकर मारपीट की क्या वजह रहीं..?

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version