आरोपियों के कब्जे से एक स्वीप मशीन,69 एटीएम कार्ड,एक बेन्यू कार, पांच लीटर हथकड शराब बरामद, आरोपी मेवात क्षेत्र के ताबडू गांव निवासी आबिद मेव,राहिल मेव
खेड़ली थानाधिकारी महावीर प्रसाद के नेतृत्व में एएसआई चरणसिंह कांस्टेबल राजवीर,हाकिम सिंह की टीम की कार्रवाई
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
खेडली से इकलेश शर्मा की रिपोर्ट
खेड़ली, अलवर । थाना पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर बुजुर्ग और अनपढ़ लोगों से धोखाधड़ी करने तथा उनका टटलू काटने आएं मेवात क्षेत्र के दो जनों को गिरफ्तार किया है।
खेड़ली थाना प्रभारी महावीर प्रसाद ने बताया कि मुखवीर से सुचना मिली कि मेवात क्षेत्र के तीन जने खेड़ली कस्बे में एक सफेद वैन्यू कार में वारदात की फिराक में घूम रहे हैं ,जिस पर एएसआई चरणसिंह कांस्टेबल राजवीर,हाकिम सिंह की टीम ने कस्बे में घूमते दबोचा तों एक जना भाग गया तथा दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया, जिनके कब्जे से एक स्वीप मशीन तथा 69 एटीएम कार्ड,कार से पांच लीटर हथकड शराब बरामद की।
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी मेवात क्षेत्र के गांव तावडू निवासी आबिद मेव ,राहिल मेव है ,जो कि अभी तक हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तरप्रदेश सहित अन्य स्थानों पर धोखाधड़ी टटलू की वारदातों को अंजाम दे चुके है। पुलिस दोनों गिरफ्तार आरोपियों से अभी तक की वारदातों के बारे में पुछताछ में जूटी हुई है।