BIG BREAKING
करौली संवाददाता नवीन शर्मा
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
युवती ने फंदा लगाकर की जीवन लीला समाप्त
मंडरायल क्षेत्र के दरगमा गांव की है घटना
अज्ञात कारणों से युवती ने लगाया फंदा।
युवती नाम भावना निवासी भावना उम्र 17 साल की हुई मौत। सूचना मिलने पर मंडरायल थाना पुलिस पहुंची मौके पर। शव को मंडरायल राजकीय सामुदायिक केंद्र लाया गया। जहां अस्पताल की मोर्चरी में शव रखवाया। डॉ महेश चंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि मेडिकल बोर्ड टीम का किया गठन तथा मंडरायल थाना पुलिस कर रही मामले की जांच।