Home crime भीलवाडा पुलिस द्वारा नकली नोट को अपने कब्जे मे रख परिवहन करने...

भीलवाडा पुलिस द्वारा नकली नोट को अपने कब्जे मे रख परिवहन करने वाले अभियुक्त के खिलाफ की कार्यवाही

0

लोक टुडे न्यूज़ नेटवर्क

पुलिस थाना कारोई द्वारा 5400 रूपये के नकली नोट के साथ 2150/-रूपये के असली नोट व एक अल्टो कार जप्त, कर एक नाबालिग सहित कुल 05 अभियुक्त गिरफ्तार।

(विनोद सेन) धर्मेन्द्र सिंह पुलिस अधीक्षक, भीलवाडा द्वारा आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु निर्देशित किया गया, इसी क्रम मे  रोशन पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सहाडा भीलवाडा, व  रविन्द्रप्रताप सिह वृत्ताधिकारी वृत्त गंगापुर के सुपरविजन मे लक्ष्मीनारायण गुर्जर उ.नि. थानाधिकारी थाना कारोई के नेतृत्व मे टीम गठित की गई।
घटना का संक्षिप्त विवरण:- दिनांक 26.10.2024 को समय 10.00 पीएम पर थानाधिकारी, थाना कारोई व गठित पुलिस टीम द्वारा उप तहसील कार्यालय के सामने एनएच 758 पर नाकाबंदी शुरु की गई। दौराने नाकाबंदी कानि विक्रम 893 व कानि सुरेन्द्र सिहं 07 को जरिये मुखबीर सूचना मिली कि गंगापुर की तरफ से एक एल्टो कार नम्बर डच्09.ब्ट.6557 में पांच व्यक्ति सवार होकर नकली नोट बाजार में असली रुप में चलाने के लिए हाईवे से होकर भीलवाडा की ओर जाने वाले है। करीब 11.00 पीएम पर मुताबिक मुखबीर सूचना के एक एल्टो कार रजि. नम्बर डच्09.ब्ट.6557 आती हुई दिखाई दी जिसको थानाधिकारी, थाना कारोई व गठित पुलिस टीम द्वारा उक्त एल्टो कार के चालक को रुकने का ईशारा किया तो उक्त एल्टो गाडी के चालक ने गाडी को तेजगति से चलाने की कोशिश की तो पुलिस टीम की मदद से घेराबंदी कर कार को बमुशकिल रोका, रोकने के उपरान्त गाडी में सवार चालक सहित सभी व्यक्तियों को गाडी से निचे उतारने के उपरान्त नाम पुछा तो 1. रवि निगम 2. प्रधुमन सिहं 3. गौतम सिहं 4. हर्षवर्धन सिहं तथा पांचवा नाबालिग होना पाया गया। उक्त अभियुक्तगणों की तलाशी ली गई तो इनकेे कब्जे से 200-200 रूपये के कुल 27 नकली नोट (कुल राशी 5400 रूपये ) व 2150/-रूपये के असली नोट मिले। उक्त राशी व कार अल्टो को जब्त कर चारो अभियुक्तो को गिरफ्तार कर एक नाबालिग निरूद्ध किया गया। जिस पर धारा 178, 179, 180 बीएनएस मे दर्ज हो अनुसंधान जारी है।
गठित पुलिस टीम:-
1.  लक्ष्मीनारायण गुर्जर उ.नि. थानाधिकारी थाना कारोई।
2.  हेमराज हैडकानि 687 थाना कारोई।
3. विक्रम कानि 893 थाना कारोई। (विशेष योगदान)
4.  सुरेन्द्रसिह कानि 07 थाना कारोई। (विशेष योगदान)
5.  मोहनलाल कानि 1074 थाना कारोई।

गिरफ्तार अभियुक्त:-
1. रवि निगम पुत्र ओमप्रकाश निगम उम्र 37 वर्ष निवासी न्यु बापुनगर थाना प्रतापनगर जिला भीलवाडा।
2. प्रधुमन सिहं पुत्र रणजीत सिहं उम्र 19 वर्ष निवासी भोपुर थाना बालघाट जिला करोली।
3. गौतम सिहं पुत्र विक्रम सिहं निवासी भोपुर थाना बालघाट जिला करोली राज।
4. हर्षवर्धन सिहं पुत्र गजराज सिहं उम्र 20 वर्ष निवासी ळभ् 34 न्यु बापु नगर थाना प्रतापनगर जिला भीलवाडा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version