ट्रैक्टर ने दो बाइकों को रौंदा, एक की मौत, चार गंभीर घायल

0
115
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

धौलपुर। जिले के सैपऊ थाना क्षेत्र के सालेपुर गांव के पास नेशनल हाईवे-123 पर सोमवार को तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां एक तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ने दो अलग-अलग बाइकों को टक्कर मार दी, जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे में जान गंवाने वाला व्यक्ति रामनरेश पुत्र राम खिलाड़ी कुशवाह, निवासी धन्ने का पुरा गांव था।  दुर्घटना के वक्त रामनरेश के साथ उसकी पत्नी सपना और सात वर्षीय बेटा रोहित भी बाइक पर सवार थे। ये सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर मौके पर दो एंबुलेंस पहुंची और सभी घायलों को राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर मुकेश राम मीणा और उनकी टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने रामनरेश को मृत घोषित कर दिया। जबकि सपना, रोहित, रेनू पत्नी रंजीत, निवासी सैपऊ और एक अन्य घायल की हालत नाजुक बनी हुई है। मासूम रोहित को भी गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल से बाहर रेफर किया गया है। घटना को लेकर संजू देवी नामक महिला ने बताया कि वे सभी अलग-अलग बाइकों पर धौलपुर से अपनी बीमार मां को देखकर लौट रहे थे,तभी पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी। ट्रैक्टर दो बाइकों को घसीटता हुआ काफी दूर तक ले गया। संजू देवी की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर जुट गए। इस दौरान तसीमो गांव के युवकों लकी सिंह और दीपू ने घायलों की मदद कर मानवता का परिचय दिया। हादसे की सूचना पर थाना प्रभारी वीरेंद्र मीणा मौके पर पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here