लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
राजेंद्र शर्मा जति की रिपोर्ट
ट्रेलर सड़क किनारे दुकान को तोड़ते हुए घर में भी घुसा
भरतपुर ।बयाना के भरतपुर स्टेट हाईवे पर गांव नगला कुरवरिया के पास आज तेज रफ्तार ट्रेलर व कार की भिड़ंत में कार सवार तीन युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई । यह हादसा इतना भयानक था कि कार चकनाचूर हो गई और यह बेकाबू ट्रेलर इसके बाद सड़क किनारे एक पक्की दुकान को तोड़ते हुए दुकान के पीछे स्थित एक घर की दीवारों को तोड़ते हुए घर में भी घुस गया। जिससे घर में बैठे लोग भी घायल हो गए बताए हैं। मौके पर मची चीख पुकारों को सुनकर अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे, और मौके पर क्रेन मंगवा कर क्रेन की सहायता से कार में दबे तीनों जनों को शवों को बाहर निकलवाया । वही घर में घुसे ट्रेलर को भी क्रेन की सहायता से खिंचवाया । सूचना पाकर मौके पर बयाना से पुलिस प्रशासन के अधिकारी एवं एंबुलेंस गाड़ियां आदि पहुंचे। तीनों मृतकों के शवों को बयाना के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है । जबकि घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भरतपुर ले जाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह तीनों युवक बयाना से मथुरा वृंदावन दर्शन पूजा के लिए कार से जा रहे बताए। और भरतपुर की ओर से तेज रफ्तार ट्रेलर आ रहा था । जिसने पहले एक पेड़ में टक्कर मारी बताई बाद में कार में और कार के बाद दुकान को तोड़ते हुए घर में जा घुसा।
यह मृतक बयाना के गांव ब्रह्मबाद निवासी गोपाल सिंह गुर्जर व करौली जिले के गांव रायगढ़ निवासी भल्लू गुर्जर एवं इनका साथी गांव तारपुर निवासी रामचरण गुर्जर बताए हैं।