मिर्जापुर। अपना दल एस के सांसद पकौड़ी लाल कॉल का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह मंच से ब्राह्मण और ठाकुरों को सरेआम माँ बहन की गालियां दे रहे हैं। वायरल वीडियो सामने आने के बाद अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने सांसद को माफी मांगने के निर्देश दिए हैं ।
आपको बता दें कि सोनभद्र से अपना दल एस के सांसद पकौड़ी लाल कोल का एक सभा का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह अपने आप को राष्ट्रीय नेता मानते हुए ब्राह्मण और ठाकुर बिरादरी को खुलेआम मां बहन की गालियां दे रहे हैं । इसे वे अपने आंदोलन का हिस्सा बता रहे हैं। जिसमें पुलिस वालों को मारकर भगाने तक की बात कहता है । हाल ही में सोमवार को शाम सांसद पकौड़ी लाल कोल अपनी बिरादरी की मीटिंग में पहुंचे थे। उस वक्त लोगों को संबोधित करते समय उनके बोल बिगड़ गए, जो मोबाइल में कैद होने के बाद तेजी से वायरल हो रहे है। मीटिंग के दौरान कॉल अपनी मर्यादा भूल गए और उन्होंने सरेआम ब्राह्मण समाज और ठाकुर समाज के लोगों को गालियां भले ही । कॉल संविधान की शपथ लेकर सांसद की पदभार ग्रहण किया हो, लेकिन संविधान के बारे में पीछे नहीं समाज में जाति व्यवस्था चलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी और अपने आप को निर्विरोध चुनाव जीतने का दावा भी किया। उन्होंने सार्वजनिक मंच से खुलेआम गालियां बक कर एक तरह से ज्यादा बढ़ाने का काम किया है । अपना दल एस के सांसद पकौड़ी लाल कोल के मर्यादित भाषा के प्रयोग पर राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने इस मामले में माफी मांगने की कहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह की भाषा बोलने की अनुमति किसी को भी नहीं है। किसी को भी दूसरी अन्य जाति को गाली देने का अधिकार नहीं है, जिसने भी गाली दी है उसके खिलाफ एक्शन होगा ।