- Advertisement -
जयपुर। विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त को प्रदेश भर में आदिवासी समाज के लोग और आदिवासी संगठनों के लोग अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे। इसी कड़ी में जयपुर के जगतपुरा स्थित स्काउट गाइड परिसर में भी शाम को 4:00 बजे राष्ट्रीय राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति ,जनजाति एवं अल्पसंख्यक महासंघ एवं राष्ट्रीय मीणा महासभा की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा महासंघ के अध्यक्ष राजपाल मीना ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री और दौसा के विधायक मुरारी लाल मीणा होंगे। जानकारी देते हुए राकेश मीणा ने बताया कि समारोह में आदिवासी समाज के सभी लोगों को आमंत्रित किया गया है।
- Advertisement -