लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक) । शहर सहित उपखंड क्षेत्र में मंगलवार को मकर संक्रांति का पर्व श्रद्धा व उमंग के साथ मनाया गया। सवेरे से ही पतंग प्रेमियों की भीड़ छतो पर नजर आने लगी। दिन भर वो काटा, वो गया की आवाजे आती रही। लोगों ने छतो पर ही पकौड़ी, गजक, मिठाई इत्यादि का आनंद लिया। डीजे की धुन पर राजस्थानी व फिल्मी गानों पर युवा नाचते गाते पतंग उड़ाते नजर आए। लोगों ने सुबह पवित्र सरोवरों नदियों में जाकर स्नान किया। मंदिरों में भगवान के भजन कीर्तन किए । लोगों ने पक्षियों को चुगा,चिडिया को नमकीन खिलाई। लोगों ने गौशाला में जाकर गौ माता की सेवा की। शहर में बावड़ी का चौक, फुलबारी , खतौली गेट, बस स्टैंड सहित अनेक स्थान पर गौ माता को हरा चारा खिलाया । साथ ही गौशाला की गाड़ी गली में घूम-घूम कर चारा इकट्ठा करते रही। गौशाला समिति व धार्मिक संगठनों के सदस्यों ने बाजार में गौशाला के लिए चंदा इकट्ठा किया बाजार में पतंग, गजक रेवड़ी तिल के लड्डू की दुकानों पर भीड़ देखी गई महिलाओं ने सुहागिन स्त्रियों को सुहागचिन्ह एवं अन्य सामग्री भेट कर आशीर्वाद प्राप्त किया।