लोक टुडे न्यूज़ नेटवर्क चंदवाजी सुनील शर्मा
चंदवाजी जयपुर । खबर जयपुर से है जहां आज दोपहर 2:50 पर कंट्रोल रूम कलेक्ट्रेट से सूचना प्राप्त हुई, सेवन माता का मंदिर पुलिस थाना क्षेत्र चंदवाजी मे मेथेनॉल से भरा केमिकल का टैंकर पलट गया है l कंट्रोल रूम कलेक्ट्रेट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी सूचना तत्काल जिला कलेक्टर एवं सिविल डिफेंस की रेस्क्यू टीम को दी l कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त होते ही जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण केअध्यक्ष एवं नियंत्रक नागरिक सुरक्षा जयपुर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी के निर्देशों की पालना में उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा अमित शर्मा के नेतृत्व में सिविल डिफेंस की रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर और स्थानीय सिविल डिफेंस स्वयंसेवकों की मदद से पुलिस से समन्वय स्थापित करते हुए हाईवे के दोनों तरफ के यातायात को बंद करवाया । केमिकल के टैंकर को कार्डन ऑफ किया l जिला कलेक्टर द्वारा केमिकल टैंकर पर चश्मा प्लगकार्ड पर स्थित UN नंबर 1230 कैटिगरी 3 का उल्लेख करते हुए उससे होने वाले खतरे के बारे में रेस्क्यू टीम एवं स्थानीय पुलिस को अवगत कराया गय और उसमें रखने वाली सावधानियां बरतने के निर्देश दिए एवं स्वयं मौके के लिए तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हो गए l जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार टैंकर को मौके पर उनकी मौजूदगी में फायर ब्रिगेड के फोम स्प्रे के साथ सीधा करवा कर सुरक्षित स्थान पर पार्किंग में खड़ा करवाया गया l क्योंकि यह कैटिगरी 3 का फ्लेमेबल लिक्विड है इस स्थिति में स्पिलेज की अवस्था में इसमें वेपर्स बनने की संभावना रहती है जिससे कि यह है हानिकारक हो सकता था लेकिन सही मार्गदर्शन और तुरंत रिस्पांस कर घटना के नकारात्मक प्रभाव को वृहद रूप लेने से पहले ही समाप्त कर दिया गया अन्यथा राजमार्ग संख्या 48 पर अनेक वाहनों में आग लग जाती और धमाका होने की संभावना भी बनी रहती जिसे जान और माल की अत्यधिक हानि होती हैl इस दौरान सावधानी रखते हुए दोनों तरफ के यातायात को एहतियातन रोक दिया गया और कार्य समाप्ति के पश्चात 5.20 pm पर सुचारु कर दिया गया l